कबीरधामपंडरिया

पंडरिया विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा को मिल रहा अपार जनसमर्थन*

पीएम मोदी और भावना बोहरा की गारंटी पर पंडरिया में मिल सकता है भाजपा को बढ़त*

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 7 नवम्बर को मतदान होने है, ऐसे में कई क्षेत्रों में जनता से बातचीत एवं उनके हाव भाव से प्रत्याशियों के प्रति उनकी सोच दिखाई दे रही है. ऐसे ही कबीरधाम जिले के पंडरिया विधानसभा में भी चुनावी समर तेज है जहाँ जनता 7 नवम्बर को मतदान कर पंडरिया के विकास के लिए अपना प्रत्याशी चुनेगी.

पंडरिया विधानसभा के चुनावी मैदान में देखे तो इस बार भारतीय जनता पार्टी ने भावना बोहरा को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं जमीनी हकीकत देखि जाए तो जिस प्रकार से जनता की प्रतिक्रिया आ रही है उससे भाजपा को पंडरिया विधानसभा में अभी से बढ़त दिखाई दे रहा है. भावना बोहरा की छवि पंडरिया विधानसभा में एक समाज सेविका के रूप में है,जिन्होंने अपने जिला पंचायत क्षेत्र की पूरी तस्वीर ही बदल दी है. उनके द्वारा किये गए जनसेवा के कार्यों से जनता को भी उनपर विश्वास साफ़ दिख रहा है कि उन्होंने जो अपने सेवा संकल्प पत्र में घोषणाएं की है वह उसे जरुर पूरा करेंगी. इसी विश्वास के साथ जनता के बीच उनकी एक सकारातमक छवि भी है, जिस प्रकार से उन्होंने समाज सेवा के कार्य किये हैं और जिला पंचायत चुनाव के समय उनके द्वारा जो घोषणाएं की गई थी उन्हें पूरा होते देख जनता को एक उम्मीद की किरण दिख रही है.

बताते चलें की इस विधानसभा चुनाव में भावना बोहरा पहली ऐसी प्रत्याशी हैं जिन्होंने पंडरिया विधानसभा को लेकर, जनता की समस्याओं के निदान के लिए आगामी पांच वर्षो में उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यों को गारंटी के रूप में सेवा संकल्प पत्र जारी किया है. इस बार पंडरिया की जनता भी पूरी जागरूकता के साथ चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने के लिए तैयार है. जनता इस बार पंडरिया के विकास, स्वच्छ छवि और प्रत्याशी के काम को देखकर अपना जनप्रतिनिधि चुनने के लिए पूरी तरह तैयार है. इन सभी समीकरणों को देखा जाए तो यहां से भाजपा को बढ़त मिलती दिख रही है, जिस प्रकार भाजपा प्रत्याशी के जनसंपर्क दौरे में जनता का सहयोग दिख रहा है उससे यहां भाजपा आगे बढ़ती नजर आ रही है.

वहीं कांग्रेस ने यहां से पूर्व विधायक की टिकट काटकर दूसरे प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है जिससे जनता में कांग्रेस के प्रति थोड़ा विश्वास कम नजर आ रहा है. वहीं भाजपा प्रत्याशी ने जो अपने संकल्प पत्र में घोषणा की है कि पंडरिया के विकास और जनता की समस्याओं के समाधान हेतु विधानसभा के 7 प्रमुख स्थानों में जनसेवा सुविधा केंद्र की स्थापना करने की गारंटी दी है वह भी मतदताओं के बीच चर्चा का एक प्रमुख बिंदु बना हुआ है. इस बार पंडरिया विधानसभा में भी मतदाताओं के बीच चर्चा है कि जो व्यक्ति स्वच्छ छवि का है, जो पंडरिया के विकास और जनता की समस्याओं के निदान के लिए कार्य करेगा उसी प्रत्याशी को चुनने के लिए जनता तैयार है, जिसमें भावना बोहरा प्रबल प्रत्याशी नजर आ रही हैं. विगत वर्षों में उन्होंने क्षेत्र में जो जनसेवा के कार्य किये हैं उन्हें भी जनता भलीभांति परिचित हैं और उन्होंने अपने क्षेत्रों में किये गए सभी कार्यों को पूरे पंडरिया विधानसभा में संचालित करने की बात भी जनता के बीच कही है.

इसके साथ ही भाजपा छत्तीसगढ़ द्वारा घोषणा पत्र में किये गए वादे को लेकर जनता में भी सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. दो वर्षों का बकाया धान बोनस 25 दिसंबर को देने की बात, धान 3100 रुपए में खरीदी व एकमुश्त भुगतान, प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी, विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए देने की घोषणा, युवाओं को रोजगार, 500 रुपए में सिलेंडर देने के साथ ही नरेंद्र मोदी द्वारा अगले पांच वर्षों तक पीएम अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन जैसे और भी प्रमुख घोषणा से भाजपा एक मजबूत स्थिति में दिख रही है.

Advertisement Advertisement 2 Advertisement 3 Advertisement 4

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button