कबीरधाम जिले की बेटी आशी चंद्रवंशी ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित केन्द्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में 96 प्रतिशत प्राप्त कर दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए सफलता अर्जित की है। कुमारी आशी चंद्रवंशी प्रारंभ से ही मेधावी छात्र रहीं हैं। उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय उड़िया से कक्षा 12 की परीक्षा 88 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण की है। आशी के माता गोमती शिक्षिका एवं पिता विनोद चंद्रवशी शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने सफलता में माता-पिता का मार्गदर्शन एवं गुरुजनों का आशीर्वाद से सफलता अर्जित किया है। आशी ने बताया कि भविष्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने का लक्ष्य है। आशी के इस उपलब्धि ने परिवार एवं जिले को गौरवान्वित की है।
Check Also
Close