कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा निर्वाचन में सभी मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग करने और छूटे हुए युवा मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए विभिन्न आयोजन स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत किए जा रहे है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।
इसी कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा युवाओं को रोजगार देने और स्व रोजगार से जोड़ने ग्राम महराजपुर में स्थित जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज में जिला स्तरीय रोजगार और स्वरोजगार मेला में स्वीप के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। जहां जिले के विभन्न गांव के युवा और स्व सहायता समूह की महिलाओं को 1 अक्तूबर को 18 वर्ष पूरा करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का नाम जोड़ने और शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया गया। इसके साथ ही उन्हें प्रेरित किया गया कि सभी गावों में जाकर नाम जोड़वाने और मतदान के लिए लोगों को जागरूक करे। जिला प्रशासन द्वारा मतदान में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने और नव विवाहित महिला का नाम जोड़ने स्कूल सहित कॉलेजों में अभियान चलाया जा रहा है। बीएलओ द्वारा डोर टू डोर सर्वे कर सभी का जोड़ा जा रहा है।
जिला स्वीप टीम द्वारा विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक मतदाताओं तक मतदान जागरूकता संदेश पहुंचाने के लिए सभी वर्ग के मतदाताओं को आगामी विधान सभा में अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए पोस्टर, रंगोली, गायन, योगा, मेहंदी के माध्यम से मतदान का संदेश दिया जा रहा है। इसके साथ ही विगत दिनों कलेक्टर महोबे ने जिले में ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन के प्रचार-प्रसार के लिए मोबाईल डेमोन्सट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वैन के माध्यम से मतदाताओं को ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन की जानकारी सभी मतदान केन्द्र, हाट बाजार, विद्यालय एवं महाविद्यालय में दी जाएगी।
ईवीएम प्रदर्शन केंद्र में नागरिक ईवीएम, वीवीपैड के सबंध में ले सकते है जानकारी
जिला कार्यालय परिसर में ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का उदघाटन किया गया है, ईवीएम प्रदर्शन केंद्र में जिले के नागरिक ईवीएम/वीवीपैड के सबंध में जानकारी ले सकते है और इसमें हैंड्स ऑन भी कर सकते है। साथ ही दोनों विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर 71-पंडरिया और 72-कवर्धा के कार्यालय में भी ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का उदघाटन किया गया है।