जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सत्यभामा दुबे एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अमित प्रताप चन्द्रा द्वारा आज जिला जेल कबीरधाम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला जेल के पाकशाला एवं समस्त बैरकों का सूक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया गया। जिसमें विचाराधीन बंदियों के लिए समुचित साफ-सफाई सहित दाल, चावल, सब्जियां व अन्य खाने-पीने के पौष्टिक आवश्यक सामाग्री की गुणवत्ता उचित पाई गई। साथ ही माननीय न्यायाधीश द्वारा बंदीगणों के शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए जेलर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला जेल के जेलर ने बताया कि जिला जेल कबीरधाम में नियमित तौर पर डॉक्टर के उपस्थित होने के निर्देश है। समय-समय में ड्रगिस्ट आते है, वर्तमान में अनपुस्थित थे तथा जेल मैन्यूअल के हिसाब से और बेहतर रखने के लिए निर्देशित किया गया। जिला जेल कबीरधाम में वर्तमान में 05 सजायाफ्ता, 06 सिविल तथा 189 अभिरक्षाधीन बंदी निरूद्ध है।
Related Articles
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने एनडीआरएफ और जिला अधिकारियों के साथ प्राकृतिक आपदा प्रबंधन पर चर्चा की
November 13, 2024
आदि-प्राचीन काल से धर्मिक, अध्यात्म और जन आस्था का केन्द्र है बखारीपाठ- उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
September 4, 2024
Check Also
Close