कबीरधामकवर्धा

पुलिया बंद होने की वजह से सड़क हुआ जर्जर

वन विभाग के अधिकारियों ने मामला को संज्ञान में लेकर तत्काल पुलिया को कराया दुरुस्त

 

कवर्धा -पंडरिया से आगे कामठी से थोड़ा दूर डालामौहा से नवापारा रोड के सामने हिस्सा पुलिया बंद होने के वजह से तेज पानी के बहाव के चलते जर्जर हुआ वन विभाग ने तत्काल संज्ञान ले कर पुलिया को साफ कराकर रोड की स्थिति ठीक कराए ग्रामीणों ने बताया रोड बनने से ग्राम वालों को अवागमन के लिए दिक्कत नहीं होत सोशल मीडिया में वायरल फोटो की सच्चाई जानने के लिए आज प्रखर समाचार की टीम मौका पर पहुंचा जहां वास्तविक स्थिति देखा गया कि वहां पर रोड के किनारे पुलिया जो कि खेत से लगा हुआ था तो वहीं आसपास खेत वाले खेत में पानी आया करके पुलिया को बंद कर दिए थे जिसके चलते पुलिया से पानी बहाव बढ़कर बगल रोड में अधिक मात्रा में हो गया जिसके चलते बाहव हो गया वही जब इस मामले की जानकारी विभाग को हुआ तो वन विभाग के अधिकारी तत्काल वहां पहुंचकर पुलिया को जो बंद किए थे उसको साफ करा कर बगल रोड को ठीक-ठाक की स्थिति में लाए वही ग्रामीणों ने बताया कि रोड बनने से पहले हमारे गांव में आने जाने के लिए बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता था वही इस मामले को लेकर वन विभाग के अधिकारी द्वारा लगातार क्षेत्रों में अवैध कटाई से लेकर सभी मामलों में गंभीरता से लेते हुए तत्कालिक कार्यवाही किया जाता है इस संबंध में जब हमने वन विभाग के रेंजर मैडम से बात किए तो बताया कि रोड के जो बीच में गड्ढा साथ था रपटा के लिए छोड़ा गया है याह रोड 7 किलोमीटर क बना है जो कि ग्रामीणों ने बताया कि उनको अब आने जाने में कोई दिक्कत नहीं होता रोड बनने से देखा जाए तो ग्रामीणों में खुशी की लहर है वही हम ने ग्रामीणों से बात किए की क्या वजह से रोड का रोड का सामने हिस्सा उखड़ गया तो ग्रामीणों ने बताया कि अभी हाल में ही कुछ दिनों पहले अधिक बारिश होने की वजह से पुलिया बंद होने के कारण तेज बहाव के चलते हुआ है वही इस संबंध में हमने वहां कुछ महिला से भी बात किए तो उनका भी कहना है कि यह रोड बनने से हमारे आने जाने में कोई दिक्कत नहीं आता

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button