कबीरधामकवर्धा

हाट बाजार एंव चौक चौराहो स0लोहारा , सिल्हाटी, बिडोरा मे साइबर जन जागरूकता पखवाडा मनाया गया ।

व्यवसायी एंव आम जनता को साइबर अपराध एंव साइबर ठगी से बचने का उपाय भी बताया गया !

पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक  पुष्पेन्द्र बघेल, एंव  पंकज पटेल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी  कृष्ण कुमार चंद्राकर के दिशा निर्देशन मे आज दिनांक 19/10/24 को थाना प्रभारी एंव थाना स्टाफ द्वारा थाने मे आम जनता को जागरूक करने सेल्फीजोन मे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर एंव समस्त थाना लोहारा स्टाफ द्वारा ग्रुपींग फोटो खिचाकर सायबर अपराध एंव ठगी व ठगी से बचाव के बारे मे समस्त थाना स्टाफ को जानकारी दिया गया ।

एंव आज दिनांक 19/10/24 को थाना प्रभारी एंव थाना स्टाफ द्वारा हाट बाजार एंव चौक चौराहो स0लोहारा , सिल्हाटी, बिडोरा मे साइबर जन जागरूकता पखवाडा मनाया गया जिसमे व्यवसायी एंव राह चलते बाजार मे आये आम जनता को साईबर अपराध एंव साइबर ठगी होने से बचने के बारे मे बताया गया । जैसे – लोन देने के नाम पर ठगी , आनलाईन नौकरी लगाने के नाम पर ठगी , टावर लगाने के नाम पर , बैंक से बोल रहा हॅू कहकर ठगी , फर्जी लाटरी लगने का झासा देकर ठगी , साइबर स्टकिंग ,हाउस अरेस्ट, सैक्शटार्सन , व्हाटसप हैक , फैसबुक इंस्टाग्राम हैक करके एंव फर्जी एप्लीकेश्न , एंव मुप्त के लालच के झासा मे ना आवे इत्यादि के बारे मे जानकारी दिया गया एंव सतर्कता पुर्वक कम्पयुटर एंव मोबाईल का उपयोग करने कहा गया सावधान रहे – सुरक्षित रहे । और किसी भी प्रकार की ठगी होने पर तत्काल 1930 साइबर हेल्प लाईन मे सम्पर्क करने बताया गया । आम जनता को एंव व्यवसायीयो को साइबर अपराध सबंधी पाम्पलेट वितरण किया गया ।

Advertisement Advertisement 2

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button