कबीरधामपंडरिया

मोहतरा कला में अटल उद्यान बना आकर्षण का केंद्र, विकास और पर्यावरण संरक्षण की नई मिसाल

कवर्धा -:     विकासखंड पंडरिया के हृदयस्थल ग्राम मोहतरा कला में निर्मित हो रहा अटल उद्यान इन दिनों क्षेत्रभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह उद्यान न केवल गांव के सौंदर्य को नया आयाम दे रहा है, बल्कि भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों, मूल्यों और स्मृतियों को समर्पित एक प्रेरणादायी पहल के रूप में भी उभर रहा है।
इस महत्वाकांक्षी जनहितकारी परियोजना का नेतृत्व ग्राम पंचायत की नवनिर्वाचित निर्विरोध सरपंच श्रीमती वर्षा निलेश चंद्रवंशी कर रही हैं। उनकी दूरदर्शी सोच और सक्रिय कार्यशैली की ग्रामीणों के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में सराहना की जा रही है। अटल उद्यान को एक सामान्य पार्क के रूप में नहीं, बल्कि हरियाली, सौंदर्य और सामाजिक समरसता के संगम के रूप में विकसित किया जा रहा है।
उद्यान में लगाए गए रंग-बिरंगे फूल, छायादार वृक्ष और सुगंधित झाड़ियां पर्यावरण को समृद्ध कर रही हैं। यहां आने वाले लोगों को शांति और सुकून का अनुभव मिल रहा है। हरियाली से आच्छादित यह स्थल ग्रामीण जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर रहा है और लोगों को प्रकृति से जुड़ने का अवसर प्रदान कर रहा है।
शाम के समय अटल उद्यान और गांव को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग आकर्षक प्रकाश व्यवस्था से जगमगा उठता है। रोशनी से सजा यह मार्ग और उद्यान का दृश्य अत्यंत मनमोहक प्रतीत होता है, जो आसपास के गांवों से आने वाले लोगों को भी अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।
अटल उद्यान को विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखते हुए शांत और सुकूनभरा स्थल बनाया गया है। बैठने की समुचित व्यवस्था के कारण बुजुर्ग यहां छांव में बैठकर आपसी संवाद और अनुभव साझा कर पा रहे हैं। वहीं बच्चों और युवाओं के लिए भी यह उद्यान स्वच्छ वातावरण में समय बिताने और प्रेरणा लेने का प्रमुख केंद्र बन रहा है।
उद्यान परिसर में स्थापित नर्सरी के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और पौधरोपण को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। इससे ग्रामीणों में हरियाली के प्रति जागरूकता बढ़ी है और भविष्य में गांव को और अधिक हरा-भरा बनाने की उम्मीद जगी है।
बताया जा रहा है कि पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में इस प्रकार का यह पहला अनोखा उद्यान है। इसकी सराहना आसपास के गांवों—कुंडा, दामापुर, कोलेगांव, भगतपुर, धनेली, पीपरमाटी, कंझेटा, कारीमाटी एवं कान्हाभैरा—में भी व्यापक रूप से हो रही है।

Advertisement Advertisement 2

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button