
कवर्धा, 21 जनवरी 2026।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 पंडरिया एवं 72 कवर्धा के अंतर्गत मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के तहत मतदान केंद्रों पर नियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) एवं अभिहित अधिकारियों द्वारा प्राप्त दावा-आपत्तियों की जानकारी साझा की गई। साथ ही, अब तक प्राप्त दावा-आपत्तियों की साप्ताहिक प्रगति से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ने विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान सामने आई नो-मैपिंग की स्थिति, तार्किक विसंगतियां तथा श्रेणी ‘ए’ एवं ‘बी’ के मतदाताओं से संबंधित विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) से आग्रह किया गया कि वे मतदान केंद्र स्तर पर बीएलओ एवं अभिहित अधिकारियों द्वारा प्राप्त दावा-आपत्तियों का अवलोकन सुनिश्चित करें।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि किसी बीएलए को दावा या आपत्ति प्रस्तुत करनी हो, तो वे नियमानुसार संबंधित बीएलओ अथवा अभिहित अधिकारी के समक्ष आवेदन जमा कर सकते हैं। इस अवसर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रारूप 9, 10, 11(क) एवं 11(ख) की प्रतियां भी उपलब्ध कराई गईं।
बैठक का उद्देश्य मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित करने हेतु राजनीतिक दलों के साथ समन्वय को सुदृढ़ करना रहा।




