
कबीरधाम (छत्तीसगढ़), 21 जनवरी 2026।
कबीरधाम जिला में घरेलू विवाद के चलते पत्नी की नृशंस हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। इस त्वरित कार्रवाई से जिले में कानून-व्यवस्था के प्रति आमजन का विश्वास और मजबूत हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वर्ष 2017 में लोकेश्वरी उर्फ लता साहू का विवाह ग्राम महराटोला निवासी जोधन साहू से सामाजिक रीति-रिवाज से हुआ था। 19 जनवरी की रात घरेलू बातों को लेकर हुए विवाद के दौरान आरोपी पति ने पहले स्टील के करछुल से मारपीट की, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद आरोपी ने कीटनाशक सल्फास खिलाकर उसकी हत्या कर दी।
घटना की सूचना मृतका के पिता लेखराम साहू द्वारा थाना सहसपुर लोहारा में दी गई, जिस पर पुलिस ने तत्काल अपराध क्रमांक 04/2026 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस पूछताछ में आरोपी जोधन साहू ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर उसे 20 जनवरी 2026 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि महिला अपराधों और गंभीर मामलों में शून्य सहनशीलता की नीति अपनाते हुए आगे भी सख्त और त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी।
कबीरधाम पुलिस का संदेश:
महिला अपराधों के खिलाफ कठोर कदम उठाकर आम नागरिकों में कानून के प्रति विश्वास बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है





