सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना के एमडी सतीश पाटले ने बताया कि सहकारी शक्कर कारखाना द्वारा क्षेत्र के 7697 किसानों से 2.70 लाख मेट्रिक टन गन्ना की खरीदी की गई थी जिसका कुल भुगतान तिच दर पर 76.33 करोड़ किया जाना था जिसमें से आज बुधवार 12 जुलाई 2023 तक 67.61करोड़ का भुगतान पूर्ण हो गया है। शेष 8.7 करोड़ की राशि शेष है, जिसका भुगतान बहुत जल्द किया जाएगा। कुल भुगतान में से 90 प्रतिशत भुगतान पूर्ण हुआ है।
Check Also
Close
- *भारी उत्साह से मनाया गया तीज मिलन*September 15, 2024