क्षमता से अधिक सवारी व ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई, 15 वाहनों से 1.90 लाख रुपये जुर्माना वसूला

कवर्धा।
जिले में परिवहन व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने एवं सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दुर्ग उड़नदस्ता दल ने जिले के विभिन्न मार्गों और राष्ट्रीय राजमार्ग पर बसों एवं मालवाहन वाहनों की जांच की।
जांच के दौरान कई बसों में निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी बैठाना तथा कुछ वाहनों में परमिट शर्तों का उल्लंघन पाया गया। इसके अतिरिक्त ओवरलोड मालवाहन भी पकड़े गए। इस पर कुल 15 वाहनों के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
जिला परिवहन अधिकारी एम.एल. साहू ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान 5 ओवरलोड मालवाहन पकड़े गए, जिन पर 1,72,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। वहीं 10 बसें क्षमता से अधिक सवारी लेकर चलती पाई गईं एवं परमिट शर्तों का उल्लंघन करती मिलीं, जिन पर 18,500 रुपये का जुर्माना किया गया। इस प्रकार कुल 1,90,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
आरटीओ साहू ने कहा कि ओवरलोड वाहन न केवल नियमों का उल्लंघन हैं, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा भी पैदा करते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस प्रकार के चेकिंग अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें तथा ओवरलोड या नियम विरुद्ध वाहनों की जानकारी मिलने पर संबंधित अधिकारियों को सूचित करें।
इस अभियान का नेतृत्व दुर्ग उड़नदस्ता दल के उप निरीक्षक ओमकांत मिश्रा ने किया। उन्होंने कहा कि विभाग का उद्देश्य केवल जुर्माना वसूलना नहीं, बल्कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित कर दुर्घटनाओं की रोकथाम करना है।




