
कबीरधाम जिले की ग्राम पंचायत रौचन में मुख्यमंत्री ग्रामीण गौरवपथ योजना के अंतर्गत 41.65 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली गौरव पथ सड़क का भूमिपूजन किया गया। यह योजना माननीय उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा द्वारा स्वीकृत की गई है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में आवागमन को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
इस अवसर पर माँ शाकम्भरी जयंती एवं मातर-मड़ई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम में जिला पंचायत कबीरधाम के अध्यक्ष ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवशी, जिला भाजपा कबीरधाम के उपाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि लोकचन्द साहू, भाजपा भोरमदेव मंडल अध्यक्ष मिलु राम साहू, जनपद पंचायत बोड़ला सदस्य प्रतिनिधि राजेश साहू, भाजपा भोरमदेव मंडल उपाध्यक्ष भगत साहेब, पूर्व मंडल अध्यक्ष गुलाब साहू सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीगण एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने इस विकास कार्य के लिए शासन-प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में मील का पत्थर बताया।



