
कवर्धा, 25 दिसंबर 2025। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रयासों से कवर्धा विधानसभा में पहली बार आयोजित विजय शर्मा केपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता को खिलाड़ियों और दर्शकों से शानदार प्रतिसाद मिल रहा है। स्वामी करपात्री स्टेडियम में कुल 7 मंडलों की 28 टीमें सेमीफाइनल व आगामी मुकाबलों के लिए मैदान पर उतर रही हैं।
पहले दिन बदराडीह बनाम सिंघनपूरी तथा कवर्धा वार्ड क्रमांक 9 बनाम नेवारी के बीच मुकाबले होंगे। वहीं 26 दिसंबर को पिपरिया-1 बनाम सोहागपुर, छपरी बनाम जेवडन और वार्ड क्रमांक 8 बनाम घुघरीकला के मैच खेले जाएंगे।
प्रतियोगिता में बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। बदराडीह के राम नारायण पटेल ने 20 गेंदों में शतक ठोककर दर्शकों को रोमांचित किया, वहीं सेवाईकछार के भीखम यादव ने 30 गेंदों में 125 रन की तूफानी पारी खेली। चौकों-छक्कों से स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
यह आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर युवाओं में खेल के प्रति उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा भर रहा है। क्षेत्रवासियों ने इसे खेल इतिहास में ऐतिहासिक कदम बताया और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रति आभार जताया।



