ग्राम धमकी में नव युवा लक्ष्मी उत्सव समिति द्वारा मां लक्ष्मी की मूर्ति स्थापना, पांच दिवसीय दीपोत्सव का भव्य आगाज
कवर्धा जिले के ग्राम धमकी में नव युवा लक्ष्मी उत्सव समिति के तत्वावधान में भव्य दीपोत्सव का शुभारंभ मां लक्ष्मी की मूर्ति स्थापना के साथ किया गया। इस पांच दिवसीय उत्सव का आगाज पारंपरिक रीति-रिवाजों और हर्षोल्लास के साथ हुआ, जिसमें ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
नव युवा लक्ष्मी उत्सव समिति के अध्यक्ष कान्हा ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष विशेष रूप से बाल लक्ष्मी की मूर्ति की स्थापना की गई है, जो गाँव के बच्चों में भक्ति और संस्कारों को बढ़ावा देने का उद्देश्य रखती है। उन्होंने कहा कि इस मूर्ति स्थापना से गाँव में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और लोगों में उत्साह देखा जा रहा है।
इस दौरान विधिवत पूजा-अर्चना के बाद मां लक्ष्मी की प्रतिमा को ग्राम के मुख्य स्थल पर स्थापित किया गया। ग्रामवासियों ने दीप जलाकर उत्सव का स्वागत किया और पूरे गाँव को रोशनी और रंगोली से सजाया गया। दीपोत्सव के दौरान प्रतिदिन भजन संध्या, सांस्कृतिक कार्यक्रम और धार्मिक आयोजन होंगे, जिनमें बच्चों और बुजुर्गों के लिए विशेष कार्यक्रम भी रखे गए हैं।