कवर्धा, 24 अक्टूबर 2025। रजत महोत्सव वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के अंतर्गत स्टार्टअप छत्तीसगढ़ द्वारा ‘छत्तीसगढ़ आइडियाथॉन 2025 स्टार्टअप पिचेस एवं एवार्ड्स इवेंट’ का शुभारंभ किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, पॉलीटेक्निक, आईटीआई, लाइवलीहुड कॉलेजों के विद्यार्थियों सहित जमीनी स्तर के नवप्रवर्तकों, युवाओं, महिलाओं और स्टार्टअप्स को अपने अभिनव विचारों को प्रस्तुत करने के लिए एक राज्य स्तरीय मंच उपलब्ध कराना है। प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। पंजीकरण के लिए ऑनलाइन लिंक उक्त तिथि तक सक्रिय रहेगा। प्रतिभागियों के चयन के उपरांत श्रेष्ठ 5 छात्र विचारों एवं स्टार्टअप्स को राज्योत्सव 2025 में सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 51,000 तक का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। आयोजन का उद्देश्य राज्य में नवाचार, उद्यमिता और स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को प्रोत्साहित करना है ताकि युवा अपने विचारों को व्यवहारिक उद्यम में परिवर्तित कर सकें।





