
कवर्धा, 24 अक्टूबर 2025। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़, रायपुर के निर्देशानुसार आगामी निर्वाचन नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के मद्देनज़र जिला कार्यालय कबीरधाम में हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। इसका दूरभाष क्रमांक 07741-233003 जारी किया गया है। मतदाताओं की आवश्यक शंकाओं के समाधान एवं मार्गदर्शन के लिए नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स की ड्यूटी 28 अक्टूबर 2025 से लगाई गई है। इस व्यवस्था की निगरानी अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र पैकरा द्वारा की जाएगी। जारी आदेश के अनुसार प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्री सुरेश मांझर, प्रधान पाठक, तथा दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजकर 30 मिनट तक श्री नंद कुमार सोनी, व्याख्याता, हेल्प डेस्क में उपस्थित रहेंगे।





