कबीरधामकुंडा

मंडल स्तरीय संत माता कर्मा जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव जी

कवर्धा- तहसील पंडरिया के अंतर्गत मंडल कोलेगाँव कुण्डा की मुख्यालय ग्राम कोलेगाँव में परिछेत्रीय साहू समाज कोलेगाँव कुण्डा परिछेत्रीय अध्यक्ष श्री लाला राम साहू जी परिछेत्रीय सचिव लेखराज साहू के नेतृत्व में संत शिरोमणि माता कर्मा जंयती एवं लोकप्रिय नन्ही सी कलाकार आरू साहू का भव्य आयोजन किया गया कार्यक्रम की संचालन श्री धर्मराज साहू ने किया और इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि परम सम्माननिय श्री अरुण साव जी ( प्रदेश अध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ एवं सांसद बिलासपुर ) श्री अरुण साव जी ने समाज को संबोधित करते हुए कहा की हमारे साहू समाज एक सीधा साधा समाज हैं हमारे समाज मे दानवीर भामाशाह , संत माता कर्मा राजिम माता , सत्यनारायण बाबा ,जैसे अनेकों संत महापुरुष पैदा हुए हैं इस लिए साहू समाज को साधु समाज भी कहा जाता हैं साव जी देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का जिक्र करते हुए कहा की ओ भी साहू समाज का बेटा हैं जीस प्रकार देश के लिए मोदी 18 घण्टे काम कर रहे हैं ठीक उसी प्रकार मैं भी काम करूँगा मुझे आप लोगों का आशीर्वाद चाहिए मैं आप लोगों से आशीर्वाद मांगने आया हूँ और सामाजिक एकता समरसता ,राजीनीतिक ,व्यापर,आर्थिक सुधार पर भी संबोधित किया अध्यक्षता आदरणीय श्री थानेश्वर साहू जी अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग छ.ग . शासन ) विशिष्ट अतिथि आदरणीय श्री विष्णु साहू जी ( पूर्व प्रदेश महामंत्री साहू संघ छ. ग.) आदरणीय श्री गोपाल साहू जी ( पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष साहू संघ छ.ग.) आदरणीय श्री तोखन साहू जी ( पूर्व संसदीय सचिव एवं विधायक लोरमी ) श्री नरेश कुमार साहू जी ( सांसद प्रतिनिधि ) श्री शीतल साहू जी ( अध्यक्ष जिला साहु संघ कबीरधाम )*श्री श्रवण कुमार साहू जी संरक्षक तह. पंडरिया श्री गजपाल साहू अध्यक्ष तह. पंडरिया श्री भागीरथी साहू जी तह. उपाध्यक्ष * जोतराम साहू जी मण्डल संरक्षक सतोष साहू जी उप सरपंच कोलेगाँव श्री नरोत्तम साहू जी तह.अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ,एवं प्रदेश पदाधिकारी जिला पदाधिकारी समस्त तहसील अध्यक्ष समस्त परक्षेत्रीय अध्यक्ष समस्त ग्रामीण अध्यक्ष गण* एवं *लगभग 7 हजार की संख्या में उपस्थित हुए थे एवं समस्त सामाजिक बधुओं ने कार्यक्रम में शामिल होकर इस संत माता कर्मा जयंती को सफल बनाने में आप लोगों का सराहनीय योगदान दिया हैं* *इसलिए परिछेत्रीय साहू संघ कोलेगाँव कुण्डा की ओर से हम आप सभी अतिथियों एवं इस कार्यक्रम की विशेष सहयोगियों का बहुत बहुत आभारी हैं*
*धन्यवाद*

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button