छत्तीसगढ़ में मौसम का बदला मिजाज: कवर्धा में ओलावृष्टि से तापमान 46 से गिरकर 37 डिग्री पर पहुंचा

कवर्धा। छत्तीसगढ़ में मौसम ने अचानक करवट ली है। रविवार को कवर्धा समेत गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही और कोरबा जिलों में तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई। कवर्धा जिले में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। जहां दोपहर तक अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, वहीं बारिश और ओलावृष्टि के चलते यह गिरकर 37 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। मौसम में आए इस बदलाव ने लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत दी है।
तेज आंधी और ओलावृष्टि के कारण कवर्धा जिले के वनांचल क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है। वहीं, खेतों में खड़ी फसलों के नुकसान की आशंका भी जताई जा रही है।
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में भी झमाझम बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में 10 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। कोरबा जिले में तेज आंधी के बाद बारिश का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। कई स्थानों पर आंधी के कारण बिजली सप्लाई बाधित हो गई।
धरसीवां क्षेत्र में भी मौसम ने अचानक करवट ली और दोपहर बाद तेज आंधी के बाद आधे घंटे तक ओलावृष्टि और फिर तेज बारिश हुई। इस अप्रत्याशित बारिश ने जहां तापमान में गिरावट लाकर गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी ओर किसानों की फसलों पर चिंता के बादल भी मंडरा रहे हैं।
मौसम विभाग ने दी चेतावनी:
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार, बलौदाबाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, जांजगीर-चांपा और कबीरधाम जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने, तेज सतही हवाएं (40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार), मध्यम गर्जना के साथ बौछारें पड़ने और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।
