कबीरधामइंदौरीकवर्धा

दूल्हा बन भक्तों को महाशिवरात्रि पर दर्शन देंगे महाकाल,सजेगा महादेव-महागौरी विवाह का मंडप

देवी देवताओं,भूत प्रेतों के साथ धर्मनगरी कवर्धा की जनता बनेगी बाराती*

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बाबा श्री महाकाल भक्त मंडल द्वारा महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान श्री महाकाल की भव्य बारात निकाली जाएगी एवं भगवान शिवगौरी विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

 

इस अलौकिक कार्यक्रम को पूरी भव्यता के साथ करने की तैयारी आयोजन समिति द्वारा पूरी कर ली गयी है.

आयोजन समिति के विकाश केशरी ने बताया कवर्धा की धर्मप्रिय जनता,देवी देवताओं एवं भूत प्रेतों की झांकी के साथ बाजे गाजे में भगवान भोलेनाथ की उपासना करते हुए बारात में शामिल होगी।

इस वर्ष भी पूरे आस्था एवं उत्साह के साथ महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा।

 

*महाभिषेक के साथ शुरू होगा कार्यक्रम*

महाशिवरात्रि के अवसर पर सर्वप्रथम दोपहर 2.30 बजे स्थानीय बूढ़ामहादेव मंदिर से महाभिषेक किया जायेगा जिसके बाद कार्यक्रम शुरू होगा,जिसमें महाकाल जी की बारात पूरे कवर्धा शहर भ्रमण के बाद मां महामाया मंदिर पहुची थी जहां शिवगौरी विवाह का शानदार आयोजन होगा।

 

*शोभायात्रा के रूप मे निकलेगी बारात*

महाकाल की बारात शोभायात्रा के रूप मे निकाली जाएगी जो की शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए महामाया मंदिर पहुंचेगी जहाँ हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति मे शिव गौरी विवाह सम्पन्न होगा.

 

*विगत चार वर्षो की प्रतिमा को समर्पित होगी महाकाल की प्रतिमा*

विकाश ने बताया की इस वर्ष हमारे कार्यक्रम को पांच वर्ष पूर्ण होने जा रहा है जिसके कारण पंचमुखी महाकाल की प्रतिमा का निर्माण करवाया जा रहा है, जिसमें चार मुख विगत चार वर्षो की प्रतिमा के समरूप होंगी एवं पांचवा मुख दूल्हा बने महाकाल को समर्पित होंगी.

 

*10 फिट के नंदी मे सवार होंगे पंचमुखी महाकाल, हरियाणा के कलाकार देंगे प्रस्तुति*

 

हर वर्ष नये आयाम स्थापित करने वाले इस इस कार्यक्रम मे इस वर्ष झांकी के रूप मे विशेष तौर पर देश मे प्रसिद्ध सिरसा हरियाणा की झांकी का आयोजन किया जा रहा है

जिसमें पंचमुखी शिव के साथ भुत प्रेत बारात मे शामिल होंगे.

जिसमें 10 फिट के नंदी पर पंचमुखी महाकाल विराजमान होंगे.

 

*बाहुबली हनुमान भी रहेंगे शामिल*

महाकाल की बारात मे विशेष रूप से हनुमान जी की झांकी भी रहेगी जिसमें बाहुबली हनुमान बाराती के रूप मे कवर्धा वासियों के साथ शामिल होंगे.

 

*भष्म आरती का होगा आयोजन*

स्थानीय मां महामाया मंदिर के सामने भारत माता प्रतिमा परिसर में भगवान शिव एवं माता गौरी के विवाह के बाद भव्य भस्म आरती की जाएगी।

 

*51 किलो के लड्डू से होगा महाकाल का महाभोग*

पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार इस वर्ष 51 किलो के लड्डू से भगवान श्री महाकाल का महाभोग लगाया जायेगा एवं उसके अतरिक्त समिति सदस्यों द्वारा प्रसादी वितरण का कार्यक्रम किया जायेगा.

 

विकाश ने बताया कि इस वर्ष भी बाबा श्री महाकाल भक्त मंडल,धर्मनगरी द्वारा पूरे धूमधाम से महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा जिसके तैयारी जोर शोर से चल रही है।

आयोजन समिति के सुधीर केशरवानी,आकाश यदु,नीरज चंद्रवंशी,निमेश चंद्रवंशी,निक्कू आमदे,अंकित देवांगन,

केतुल नाग,अभिषेक आमदे,राजा झरिया,यकीन ठाकुर,रूपेश चंद्रवंशी,लेखा चन्द्रवंशी,अंकित,करण धर्मी,रितेश यदु,अविनाश गुप्ता,अमित धुर्वे,शुभम शर्मा,प्रशांत मिश्रा,लोकेंद्र ठाकुर,रूपेश श्रीवास,मनीष चन्द्रवंशी,सौरभ नामदेव, वेदांत शर्मा, निखिल यदु, विवेक जायसवाल,बृजेश चन्द्रवंशी, अमन बर्वे, गौरांश पाल, अतुल पाण्डेय,स्वप्निल चन्द्रवंशी, अनुराग साहू,समेत अन्य सदस्य तैयारियो में लगे हुए है।

Advertisement Advertisement 2 Advertisement 3 Advertisement 4

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button