जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार भट्ट के समर्थन में चुनाव प्रचार तेज, ग्रामीणों में दिखा जबरदस्त उत्साह
![](https://cgnnews24.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-11-at-2.22.02-PM-1024x768-780x470.jpeg)
कवर्धा। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी रामकुमार भट्ट के समर्थन में चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है। प्रत्याशी रामकुमार भट्ट, जिन्हें “उगता सूरज” चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है, लगातार गांव-गांव सघन जनसंपर्क कर रहे हैं।
ग्रामीण इलाकों में बढ़ा जनसंपर्क अभियान
सोमवार और मंगलवार को रामकुमार भट्ट ने माकरी, गिरधारी कांपा, दुल्लीपार, ठोलाकांपा, सेन्हाभाठा, खैरवारकला, नवागांव, बोडतरा खुर्द, बेलमुड़ा, सीतापार और हथमुड़ी सहित कई गांवों में घर-घर संपर्क किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोपाल साहू ने भी ग्रामीणों से उन्हें जिताने की अपील की।
ग्रामीण मतदाताओं में भारी उत्साह
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके रामकुमार भट्ट को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। क्षेत्र में “उगता सूरज” चुनाव चिन्ह के प्रचार में तेजी आई है, और ग्रामीण मतदाता खुलकर समर्थन जता रहे हैं।
भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी
रामकुमार भट्ट ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं के सहयोग से उनका प्रचार अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि वे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य करेंगे।
विकास को लेकर जनता की उम्मीदें
ग्रामीणों का कहना है कि वे इस बार भी क्षेत्र के विकास के लिए रामकुमार भट्ट के साथ हैं। वे विकास कार्यों को लेकर प्रतिबद्ध हैं और जीत के बाद क्षेत्र की बेहतरी के लिए कार्य करेंगे।
भाजपा नेताओं की उपस्थिति
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष कुण्डा बालमुकुंद चंद्रवंशी, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामस्वरूप साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश मिश्रा, रामकुमार चंद्राकर, ओबीसी मंडल अध्यक्ष ध्वजाराम चंद्राकर, पूर्व पंच फेकूराम साहू, प्रताप सेन साहेब, लाल सोनवानी, रमन खनूजा, सूरज यादव, राजू पाण्डेय, कुशवा चौहान समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
बढ़ते जनसंपर्क और जनता के उत्साह को देखते हुए यह साफ है कि रामकुमार भट्ट को क्षेत्र में मजबूत समर्थन मिल रहा है।
![Advertisement](https://cgnnews24.com/wp-content/uploads/2025/01/Republic-Day.jpg)