मुख्य वन संरक्षक, दुर्ग वृत्त दुर्ग के आदेश क्र./307 दिनांक 09.07.2024 के द्वारा कवर्धा वनमंडल में पदस्थ कर्मचारी श्री रवि कुमार टण्डन, वनपाल को उप वनक्षेत्रपाल के पद पर 7वां वेतनमान लेवल 06 में पदोन्नत किया गया है।
वनमंडलाधिकारी, शशि कुमार, भा.व.से. के द्वारा श्री टण्डन का स्टॉर अलंकरण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वनमंडल कर्यालय कवर्धा में उपस्थित कार्यालयीन कर्मचारी से श्री टण्डन को बधाई प्रेषित की।
