
कवर्धा, 02 सितंबर 2025। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र बोड़ला विकासखंड के ग्राम रेंगाखार पहुंचकर आंगनबाड़ी केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने न केवल व्यवस्थाओं का जायजा लिया, बल्कि बच्चों से आत्मीय संवाद कर उनकी दिनचर्या और भोजन व्यवस्था की जानकारी भी ली। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री सागर सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री बीआर देवांगन, जिला शिक्षा अधिकारी, नायब तहसीलदार अखिलेश ध्रुव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर वर्मा ने बच्चों से पूछा कि उन्हें प्रतिदिन खाने में क्या मिलता है। बच्चों ने उत्साहपूर्वक अपने अनुभव साझा किए। कलेक्टर बच्चों के जवाब से संतुष्ट हुए। उन्होंने बच्चों को साफ-सुथरे कपड़े पहनने, नियमित अध्ययन करने और स्वच्छता बनाए रखने की प्रेरणा दी। इसके साथ ही कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्र के किचन का भी गहन निरीक्षण किया। उन्होंने वहां रखे खाद्य सामग्री की गुणवत्ता और स्वच्छता की बारीकी से जांच की। भोजन बनाने में स्वच्छता और पौष्टिकता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका से बच्चों को समय पर नाश्ता और मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने तथा पोषण ट्रैकिंग रजिस्टर अपडेट रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि शासन की मंशा है कि जिले का कोई भी बच्चा कुपोषण का शिकार न हो। आंगनबाड़ी केन्द्र बच्चों के सर्वांगीण विकास की पहली पाठशाला है, इसलिए यहां गुणवत्तापूर्ण पोषण और उत्तम वातावरण उपलब्ध कराना हम सबकी जिम्मेदारी है।
