बिलासपुर: नेहरू नगर-नर्मदा नगर सड़क पर बंद सिग्नल, क्षेत्रवासियों को हो रही परेशानी
बिलासपुर. स्मार्ट सिटी योजना के तहत बिलासपुर में विकास कार्य जारी हैं, लेकिन शहर के नेहरू नगर से नर्मदा नगर को जोड़ने वाली सड़क पर लगे ट्रैफिक सिग्नल की हालत बेहाल है। यह सिग्नल कई दिनों से बंद पड़ा है, जिससे क्षेत्रवासी ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं के खतरे से जूझ रहे हैं। इस चौक पर न तो ट्रैफिक पुलिस तैनात है और न ही सिग्नल चालू किया गया है।
स्मार्ट सिटी के तहत इस सड़क पर वीआईपी काफिले का रोजाना आना-जाना रहता है, लेकिन सिग्नल के बंद होने और पुलिस की निष्क्रियता से स्थिति गंभीर हो रही है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लाख दावों के बावजूद यह स्थिति है।
क्षेत्रवासियों ने ट्रैफिक पुलिस से मांग की है कि वह इस बंद पड़े ट्रैफिक सिग्नल को जल्द चालू करें और सड़क पर कुछ दूरी पर लगाए गए खंभे पर भी सिग्नल की व्यवस्था करें। इसके साथ ही पुलिस को इन दोनों स्थानों पर जवान तैनात करने और अस्थाई चौक बनाने के लिए कदम उठाने चाहिए, जिससे वाहनों की आवाजाही सुचारू हो सके और दुर्घटनाओं का खतरा कम हो।