महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड, अभूतपूर्व और ऐतिहासिक जीत पीएम मोदी के श्लोगन ‘एक रहेंगे, सेफ रहेंगे’ पर जनता की मुहर है। यह राम और राष्ट्र के अराधक पीएम मोदी के यशस्वी नेतृत्व पर नये महाराष्ट्र के विश्वास की मुहर है। यह छत्रपति शिवाजी के आदर्शों की विजय है। बाबा साहेब का अपमान करने वालों की पराजय है। बीजेपी महायुति गठबंधन की सहयोगी शिवसेना शिंदे गुट को जितनी सीटें मिली हैं, इंडी गठबंधन को कुल मिलाकर भी उतनी सीटें नहीं मिली।
भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा कि
मोदी जी के नेतृत्व में पूरा देश एकजुट होकर खड़ा है। यह गांव, गरीब, किसान, महिला, युवा, वृद्ध, शोषित व वंचित की आशा-आकांक्षा पर जनता जनार्दन की विजय का प्रतीक है। यह तुष्टिकरण और साम्प्रदायिकता के शॉर्टकट से सरकार बनाने का सपना देखने वालों की पराजय है। आज बीजेपी के लाखों कार्यकतार्ओं के संकल्प की सिद्धि हुई है।
चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा कि ये
जीत पीएम मोदी के नेतृत्व पर जनता जनार्दन के विश्वास की मुहर है। जनता को अटूट विश्वास है कि मोदी जी के नेतृत्व में उनकी नीतियां, उनके निर्णय देश और समाज के अनुकूल हैं। इस अनुकूलता पर जनता ने मुहर लगाई है। इस सम्पूर्ण विजय के लिए भाजपा के सभी समर्पित कार्यकतार्ओं को, जिन्होंने पूरे समर्पण के साथ डबल इंजन की सरकार की उपब्धियों को जनमानस तक पहुंचाने का कार्य किया, उन सभी को हृदय से बधाई।