इंदौरीकबीरधामकवर्धाकुई कुकदुरकुंडातरेगांव जंगलपंडरियापांडातराईपिपरियाबोडलारणवीरपुररेंगाखार जंगलसहसपुर लोहारा
मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम… महाकुंभ में गैर-हिंदुओं का प्रवेश को लेकर बोले धीरेन्द्र शास्त्री
उन्होंने कहा कि जिन्हें सनातन धर्म के बारे में जानकारी नहीं वे कैसे पूजन सामग्री का विक्रय कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उल्टा कुछ गलत करते पाए गए हैं। कहीं थूक कांड़, कहीं मूत्र कांड सामने आया है। इसका मतलब ये नहीं है इनमें सभी लोग ऐसे हैं लेकिन जिन्हें राम से कोई काम नहीं तो राम के नाम से क्या लेना देना। गैर हिंदुओं को कुंभ में प्रवेश नहीं दिया जाना चाहिए। यूं कहें कि हमारे अंगने में तुम्हारा क्या काम है।