कवर्धा के लोहारीडीह कांड पर राज्य सरकार ने SIT जांच टीम का किया गठन, एडिशनल एसपी पंकज पटेल करेंगे नेतृत्व
कवर्धा। लोहारीडीह में हुए हत्याकांड की गहन जांच के लिए राज्य सरकार ने SIT (विशेष जांच टीम) गठित की है। एडिशनल एसपी पंकज पटेल के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम इस मामले की बारीकी से जांच करेगी। इस टीम के गठन के साथ ही मामले की न्यायिक जांच भी जारी है, जिसकी रिपोर्ट 20 नवंबर तक प्रस्तुत की जाएगी।
दरअसल, इस मामले में लोहारीडीह के ग्रामीणों ने राजनांदगांव रेंज के IG दीपक झा से मुलाकात कर कई लोगों के निर्दोष होने का दावा किया था। ग्रामीणों के अनुसार, हत्याकांड में 167 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी, जिनमें से 69 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इनमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं, जबकि एक आरोपी प्रशांत साहू की जेल में मौत हो चुकी है। ग्रामीणों ने कुछ गिरफ्तार लोगों के निर्दोष होने का आरोप लगाया, जिसके चलते मुख्यमंत्री के निर्देश पर SIT टीम को तैनात किया गया है।
SIT की टीम अब मामले की गुप्त तरीके से जांच कर रही है, जिसमें यह पता लगाया जाएगा कि घटना के समय सभी 167 आरोपी वास्तव में मौके पर मौजूद थे या नहीं। इसके लिए मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) समेत अन्य साक्ष्यों का अध्ययन किया जा रहा है।