कबीरधाम जिले के पुलिस कप्तान डॉ. अभिषेक पल्लव के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल के मार्गदर्शन में थाना कुंडा प्रभारी निरीक्षक महेश प्रधान के नेतृत्व में थाना कुंडा पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा शराब, नशीली दवाई, जुआ सट्टा अन्य अपराधिक गतिविधियो के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश पर किया जा रहा है। इसी तारतम्यम में दिनांक- 16.05.2024 को थाना क्षेत्र के विश्वसनीय मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ। कि थाना क्षेत्र के ग्राम नानपुरी के सुरेश चंद्राकर द्वारा अपने घर में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री कर रहा है। कि सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल पुलिस टीम रवाना किया गया, मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर टीम के द्वारा देखे तो मकान से एक व्यक्ति निकला जो पुलिस को देख कर घबरा गया तथा पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करने लगा, जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम सुरेश चंद्राकर पिता बहोरिक चंद्राकर उम्र 49 वर्ष का होना बताया, जिसके मकान की विधिवत तलाशी लेने पर मकान के अंदर से खाकी रंग के टेप में लिपटा हुआ पैकेट मिला जिसे समक्ष गवाहों के टेप को निकाल कर देखा गया, जिसमें मादक पदार्थ गांजा मिला, जिसे बरामद किया गया, आरोपी के पास धारा 67 एन.डी.पी.एस. एक्ट का नोटिस दिया गया, बरामद सुधा एक पैकेट खाकी रंग के पैकेट में 800/ ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 8000/ रु. को विधिवत गवाहों के समक्ष जप्त किया गया और आरोपी सुरेश चंद्राकर के विरुद्ध मौके पर अपराध धारा-20(ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही किया गया, तथा थाना कुंडा में अपराध क्रमांक 93/24 धारा 20 b NDPS act का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक महेश प्रधान के कुशल नेतृत्व में थाना कुंडा पुलिस टीम से उप निरीक्षक विनोद खांडे, प्रधान आरक्षक कलीराम मास्कोले ,आर अनुज दिवाकर ,आलोक सिंह , धीरेंद्र श्रीवास्तव, महिला आर. बबली चंद्राकर का विशेष योगदान रहा।