
पांडातराई-: दिनांक 22 जनवरी दिन सोमवार को अयोध्या धाम मे आयोजित श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पांडातराई मे भी विश्व हिन्दू परिषद व हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति पांडातराई के तत्वाधान से विभिन्न आयोजन होंगे।
जिसमे सुबह 5 बजे से राम धूनी के साथ प्रभात फेरी, फिर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक समस्त मंदिर देवलयों मे पूजन पाठ व हवन एवं कुछ मंदिर मे 21 जनवरी से ही अखंड पाठ का आयोजन किया गया है जो की 22 जनवरी तक दोपहर 1 बजे तक जारी रहेगा उसके बाद शोभा यात्रा निकाला जायेगा जो की दोपहर 3 बजे से रामजानकी मंदिर से प्रारम्भ होकर अष्टभुजी दुर्गा मंदिर मल्लाह पारा, बाजार पारा, शिवालय मंदिर, सोनी पारा, गुप्ता धर्मशाला, भारत माता चौक, बस स्टैंड होते हुए महामाया मंदिर चौक मे समाप्त होगा, जिसमे प्रमुख रूप से श्री राम भगवान जानकी माता श्री लखन जी व श्री हनुमान जी संग रथ मे सवार होंगे उसके आगे मे dj उसके साथ साथ राउत नाचा, डंडा नाचा, पंथी नाच, बैगा नाच आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
शोभायात्रा के पश्चात् 5100 दीपो से दीपोत्सव, फिर माँ भारती की महा आरती व भगवान श्री राम दरबार की भव्य महा आरती फिर उसके बाद फिर खीर पूड़ी का प्रसाद वितरण व 1 घंटे का आतिशबाजी का आयोजन किया गया है।
इसके लिए विभिन्न लोगो को अलग अलग जिम्मेदारी दिया गया है और तैयारी भी लगभग पूर्ण हो चुकी है पुरे नगर को भगवा ध्वज से पूरा भगवामय किया जा चूका है साथ ही समस्त क्षेत्रवासी व नगरवासियो से अनुरोध कर समस्त कार्यक्रमो मे शामिल होने का आग्रह किया गया है साथ ही समस्त लोगो से अपने घरों मे भगवा ध्वज लगाने व अपने अपने घरो के सामने रगोली बनाकर दीप जलाने का आग्रह किया गया है।
