प्रदेश के वन, परिवहन, आवास पर्यावरण, विधि विधायी एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर 08 जुलाई को कबीरधाम जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कैबिनेट मंत्री अकबर 11 बजे रायपुर से कवर्धा के लिए प्रस्थान करेंगे। तत्पश्चात मंत्री अकबर ग्राम पंचायत पंडरिया, रेंगाखारकला, बरेंडा, सिवनीखुर्द, नागवाही, रोल और ग्र्राम पंचायत बम्हनी में ग्रावासियों से भेंट मुलाकात करेंगे। मंत्रीअकबर ग्राम पंडरिया और हरिनछपरा में हितग्राहियों को आरबीसी 6-4 के तहत चेक वितरण करेंगे। इसके साथ मंत्री अकबर ग्राम नागवाही में प्राथमिक शाला भवन का शिलान्यास भी करेंगे।