कवर्धा -प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला आयुर्वेद चिकित्सक संघ कबीरधाम के तत्वावधान में 10/ 11 /2023 को धनतेरस के दिन अष्टम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस’ व आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरि जी का प्राकट्योत्सव हर्षोल्लास के साथ हाटल रॉयल सेलिब्रेशन में मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ पीके मिश्रा सर डॉ.एम.एल चंद्रवंशी सर एवं डॉ. विश्वेष मानिकपुरी जी आमंत्रित थे। सर्वप्रथम जिला आयुर्वेद चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉक्टर शिशिरकांत शुक्ला जी द्वारा विधि विधान से भगवान धन्वंतरि जी का पूजन अभिषेक करवाया गया तत्पश्चात अतिथियों का उद्बोधन हुआ जिसमें पूरे कबीरधाम जिलेवासियों की स्वास्थ्य की मंगलकामना की गई, साथ ही जिले में आयुर्वेद चिकित्सा कर रहे नवयुवक वैद्यों की सराहना भी की गई ।डाँ. पी.के.मिश्रा सर ने स्वस्थ व्यक्तियों के स्वास्थ्य रक्षा में आयुर्वेद को अग्रगण्य बताया तथा डाँ. एम. एल.चंद्रवंशी सर ने स्वर्णप्राशन संस्कार को भी बच्चों के रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मील का पत्थर बताया । डाँ. विश्वेष जी ने आयुर्वेद के बढ़ रहे स्कोप के बारे में बताया। तथा सभी चिकित्सकों ने भी आयुर्वेद के संबंध में अपने विचार प्रकट किये ।फिर भोजन प्रसादी ग्रहण किया गया।अंत में जिला आयुर्वेद चिकित्सक संघ कबीरधाम के अध्यक्ष डाँ. शिशिर कान्त शुक्ल जी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों व चिकित्सकों का आभार प्रदर्शन किया गया तथा इस वर्ष विश्व आयुर्वेद दिवस की थीम , हर घर आयुर्वेद, घर घर आयुर्वेद दिया गया। तथा सभी चिकित्सकों से आयुर्वेद को जन जन तक पहुंचाने की अपील भी की गई।
Related Articles
ग्राम भैंसबोड में तालाब में डूबने से दो बच्चों की हुई थी मौत ,उप मुख्यमंत्री ने घर जाकर दी श्रद्धांजलि*
May 23, 2024
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट का किया गया प्रथम रेण्डमाईजेशन
March 27, 2024
*संदिग्ध एवं बिना वैध दस्तावेज के निवास कर रहे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी
December 16, 2024
रिफर की सफर, से मिला निजात, अब जिला अस्पताल में ही सुविधा उपलब्ध उम्रदराज व्यक्ति के कुल्हे का आरेशन, पुरी तरह स्वस्थ अब तक 167 हड्डी के मरीजों का सफल आपरेशन कवर्धा, 03 जनवरी 2024। जिला अस्पताल अपने अनेक उपलब्धि के लिए प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हुए है। स्वास्थ्य के प्रति कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के रूचि और प्रयास तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुजॉय मुखर्जी के मार्गदर्शन से स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रदेश में सर्वोच्च स्तर बनाए हुए है। सिविल सर्जन डॉ. महेश सूर्यवंशी निःश्चेतना विशेषज्ञ कार्यालयीन कार्यों के अलावा इमरजेसी में निश्चेतना देकर मरीजों को स्वास्थ्य लाभ दिला रहें है। जिला चिकित्सालय में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विकाश कुमार और डॉ प्रांजल जैन पदस्थ हैं। दोनो चिकित्सक के द्वारा जनवरी 23 से अब तक 167 हडडी के मरीजां का सफल आपरेशन किया गया है। डॉ. आदेश बागडे निश्चेतना विशेषज्ञ, अस्पताल के प्रबंधन में आरएमओ डॉ पुरूषोत्तम राजपूत और अस्पताल सलाहकार निलेश गुप्ता का विशेष सहयोग मिल रहा है। आर्थोपेडिक आपरेशन में पुनीत साहू, वीर साहू, प्रमोद गुप्ता, ज्ञानु मानिकपुरी, जगदीश, मुकेश पटेल, अजय और प्रीति, ओटी स्टॉफ के सहयोग से हडडी के मरीजो का सफल आपरेशन किया जा रहा है। डीपीएम सृष्टि शर्मा ने बताया कि जिला चिकित्सालय में ऑर्थोपेडिक के अंतर्गत कई रोग जैसे आर्थराइटिस, रीढ़ की हड्डी में ट्यूमर, लिगामेंट और टेंडन से जुड़ी समस्याओं, हड्डी में इंफेक्शन, हड्डी में चोट या फ्रैक्चर, मांसपेशियों में खिंचाव, जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, आर्थराइटिस, कार्पल ट्यूनल सिण्ड्रोम, शरीर के अंगों में असमानता, जन्मजात विकृति और कई अन्य प्रकार की समस्याओं का जिला चिकित्सालय में इलाज किया रहा है। डॉ विकाश कुमार हड्डी रोग (एम.एस आर्थो नागपुर से) दो वर्ष से अधिक का अनुभव के आने के बाद जिला चिकित्सालय में अनेक हड्डी रोगियों का सफलता पूर्वक आपरेशन किया गया है। प्राइवेट अस्पताल में भारी भरकम फीस, महंगी इलाज से लोगों को राहत मिल रही है। डॉ. विकास ने बताया कि एक 60 वर्ष के बुजूर्ग व्यक्ति कुमारी सारथी कुकदूर के कुल्हे की हड्डी (गोला) टुट गया था, जिसका सफलतापूर्वक आपरेशन कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ दिया गया। अब वो पहले जैसे दैनिक क्रियाकलाप करने में सक्षम है। अन्य एक मरीज कुमकुम बनवाले 12 वर्ष कवर्धा जिनके हाथ की हड्डी टुट गया था, जो नहीं जुड पा रहा था। उक्त मरीज के कुल्हे की एक हड्डी निकालकर उनके हाथ में प्रतिस्थापित किया गया, जिसके उपरांत उनके हडडी को जोडा गया अब वह स्वस्थ है। जन्मजात विकृति (सीटीईव्ही) जिसमें एक सप्ताह की बच्ची मिस हंसिका खैरा का मुडा हुआ पैर को सिरियल कास्टिंग कर माइनर आपरेशन कर पैर का विकृति को दूर किया गया। इसी तरह लगातार आपरेशन कर हडडी संबंधित समस्याओ का निदान किया जा रहा ह
January 3, 2024
Check Also
Close