खैरागढ़-छुईखदान-गंडईछत्तीसगढ़जिलेवार ख़बरेंदुर्ग-भिलाईबिलासपुरबेमेतरामुंगेलीराजनांदगांवरायपुर
छत्तीसगढ़: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 6 फरवरी को डोंगरगढ़ दौरे पर, मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी

रायपुर – केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 6 फरवरी को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। वे डोंगरगढ़ में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उनके दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
गृहमंत्री शाह दोपहर 12.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वे बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से सीधे डोंगरगढ़ के लिए रवाना होंगे। वे आचार्य विद्यासागर महाराज की पुण्यतिथि पर आयोजित विनायांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे, जो विद्यायतन समाधि स्मारक में आयोजित किया जा रहा है। इसके बाद वे बमलेश्वरी माता मंदिर में दर्शन करेंगे।
अमित शाह दोपहर 3.45 बजे डोंगरगढ़ से रायपुर लौटेंगे और वहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। उनके दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
