कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने आज जिला कार्यालय परिसर में ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का उदघाटन किया गया। ईवीएम प्रदर्शन केंद्र में जिले के नागरिक ईवीएम/वीवीपैड के सबंध में जानकारी ले सकते है और इसमें हैंड्स ऑन भी कर सकते है। इस अवसर पर बोड़ला एसडीएम संदीप ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर एवम उप जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप ठाकुर सहित समस्त तहसीलदार, निर्वाचन के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जिला कार्यालय के साथ ही दोनों विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर 71-पंडरिया और 72-कवर्धा के कार्यालय में भी ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का उदघाटन किया। इस सेण्टर में सभी लोग ईवीएम/वीवीपैड के सबंध में जानकारी ले सकते है और इसमें हैंड्स ऑन भी कर सकते है।
कलेक्टर ने ईवीएम प्रदर्शन वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने दोनों विधानसभा के निर्वाचन क्षेत्र 71-पंडरिया और 72-कवर्धा के मतदान केन्द्रों में ईवीएम प्रदर्शन वैन को जिला कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस वाहन द्वारा सभी मतदान केन्द्रों में ईवीएम, वीवीपैड जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्रदर्शन और प्रशिक्षण/ हैंड्स ऑन कराया जाएगा। यह कार्यक्रम लगभग 3 महीने तक चलेगा।