
कवर्धा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण के नेतृत्व में जोराताल चौक पर मनरेगा बचाओ महासंग्राम अभियान के तहत धरना-प्रदर्शन एवं सांकेतिक चक्का जाम किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की गई।
कांग्रेस नेताओं ने मनरेगा कार्यों को पूरी क्षमता से शुरू करने, सभी जरूरतमंद परिवारों को 100 दिन रोजगार देने तथा लंबित मजदूरी के शीघ्र भुगतान की मांग की। साथ ही समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की समयावधि बढ़ाने, तकनीकी कारणों से वंचित किसानों के लिए विशेष पंजीयन शिविर लगाने और एक-एक दाना धान की खरीदी सुनिश्चित करने की मांग रखी।
नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि किसानों व मजदूरों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। अंत में महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। कार्यक्रम का संचालन लेखा राजपूत ने किया। प्रदर्शन में शहर व ग्रामीण ब्लॉक के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।



