कवर्धा के लालपुर कला नर्सरी क्षेत्र में बढ़ी असामाजिक गतिविधियां, रात में गश्त की मांग

कवर्धा। लालपुर कला स्थित नर्सरी और उसके आसपास का इलाका इन दिनों असामाजिक तत्वों का अड्डा बनता जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार रात होते ही यहां बाहरी व्यक्तियों का जमावड़ा लग जाता है, जो खुलेआम शराबखोरी और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं। इससे न केवल क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है, बल्कि आम नागरिकों में भय का वातावरण भी बन रहा है।
नर्सरी के पास बने पुराने यात्री प्रतीक्षालय, बस स्टैंड का गार्डन और आसपास की खाली जगहें इन लोगों के ठिकाने बन चुके हैं। शाम ढलते ही यहां अवैध गतिविधियां शुरू हो जाती हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पूर्व में इसी क्षेत्र में एक गंभीर आपराधिक घटना, यहां तक कि हत्या भी हो चुकी है, जिसके बाद से लोगों में असुरक्षा की भावना और बढ़ गई है।
राहगीरों, महिलाओं और बुजुर्गों को रात के समय इस मार्ग से गुजरने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार विवाद और शोर-शराबे की स्थिति भी बनती है, लेकिन नियमित पुलिस गश्त न होने के कारण इन गतिविधियों पर रोक नहीं लग पा रही है।
क्षेत्रवासियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि लालपुर कला नर्सरी, बस स्टैंड गार्डन और यात्री प्रतीक्षालय के आसपास रात के समय नियमित पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जाए। साथ ही संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखकर अवैध शराबखोरी और नशाखोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बहाल हो सके।
स्थानीय नागरिकों का मानना है कि समय रहते प्रभावी कदम उठाए जाएं तो किसी बड़ी अनहोनी को टाला जा सकता है और लालपुर कला का यह इलाका फिर से सुरक्षित माहौल पा सकेगा।




