कबीरधामकवर्धा

फर्जी अधिकारी बनकर धान वाहनों से अवैध वसूली का खुलासा, ग्रामीणों ने एक संदिग्ध को पकड़ा

कवर्धा-:
सहसपुर लोहारा के सिंघनपुरी जंगल थाना क्षेत्र में धान तस्करी व अवैध वसूली का बड़ा मामला सामने आया है। आरोप है कि सरकारी वाहन में सवार चार युवक अधिकारी बनकर मध्यप्रदेश से आ रही धान लदी गाड़ियों को रोककर जांच का नाटक करते थे और पैसे लेकर उन्हें फॉरेस्ट नाका पार कराते थे।
विरोध करने पर केजेदाह फॉरेस्ट नाका चौकीदार से मारपीट की गई। ग्रामीणों की मौजूदगी में तीन संदिग्ध सरकारी गाड़ी में बैठकर भाग गए, जबकि एक संदिग्ध रामकुमार श्रीवास को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि इस कार्य में तहसीलदार के ड्राइवर कोमल साहू, डॉयल-112 के आरक्षक जित्तू सिंह और जगतरन साह शामिल थे।
ग्रामीणों ने पकड़े गए युवक को रातभर रोके रखा और बुधवार दोपहर सामूहिक रूप से सिंघनपुरी थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दी। वहीं तहसीलदार विवेक गोहिया ने कहा कि सरकारी वाहन का दुरुपयोग नहीं हुआ, प्राइवेट ड्राइवर की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी ने आरक्षक पर लगे आरोपों की विभागीय जांच कराने की बात कही।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच नहीं हुई, तो वे उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगे।

Advertisement Advertisement 2

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button