
ब्रजेश गुप्ता
कवर्धा -: जिले में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ रही है। मिल रही जानकारी के अनुसार, आगामी शैक्षणिक सत्र से 50 MBBS सीटों पर छात्रों के प्रवेश की संभावना बढ़ गई है। नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) के मानकों के अनुसार जिला अस्पताल में कम से कम 220 बेड का होना आवश्यक है। इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिले में कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।
जिला अस्पताल में बेड बढ़ाने की कवायद
वर्तमान में कवर्धा जिला अस्पताल में 100 से बढ़कर 170 बेड उपलब्ध कराए जा चुके हैं। अब अस्पताल को NMC मानक तक पहुँचाने के लिए अतिरिक्त 50 बेड जोड़ने की प्रक्रिया जारी है।
सीएमएचओ डॉ. देवेंद्र तुरें ने बताया कि अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार विस्तार होने से मरीजों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है।
ओपीडी मरीज: वर्ष 2024–25 में जहां प्रतिदिन औसत 478 मरीज आते थे, वहीं 2025–26 में यह बढ़कर 563 प्रतिदिन हो गया है।
भर्ती मरीज: औसत भर्ती संख्या भी बढ़कर 30 से 40 प्रतिदिन हो गई है।
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तेज़ कोशिशों से उम्मीद है कि कवर्धा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना समय पर पूरी होगी और जिले को उन्नत स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ मेडिकल शिक्षा का नया केंद्र मिलने का मार्ग प्रशस्त होगा।



