कवर्धा में CSPDCL का रजत महोत्सव: 25 वर्षों की सेवा और जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार

कवर्धा -: छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) द्वारा जिला मुख्यालय कवर्धा में रजत महोत्सव आयोजित किया गया, जो कंपनी की 25 वर्षों की सेवा, उपभोक्ता विश्वास और विद्युत क्षेत्र में उपलब्धियों को समर्पित रहा।
संक्षेप में प्रमुख बिंदु:
आम जनता को राज्य एवं CSPDCL की जनकल्याणकारी विद्युत योजनाओं की जानकारी देकर अधिकतम लाभ के लिए जागरूक किया गया।
प्रधानमंत्री सूर्य घर – मुफ्त बिजली योजना के तहत रूफटॉप सोलर पर मिलने वाले केंद्र–राज्य अनुदान से बिजली बिल में संभावित कमी की जानकारी दी गई।
सौभाग्य योजना, कृषि पंप विद्युतीकरण, डिजिटल बिलिंग व ऑनलाइन भुगतान, तथा स्मार्ट मीटरिंग जैसी पहलों पर प्रकाश डाला गया।
जिले में शहरी–ग्रामीण क्षेत्रों तक निर्बाध, सुलभ और विश्वसनीय विद्युत आपूर्ति के प्रयासों को रेखांकित किया गया।
समय पर बिजली बिल भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं का सम्मान कर जिम्मेदार उपभोक्ता बनने की प्रेरणा दी गई।
कार्यक्रम में अधिकारियों ने दोहराया कि CSPDCL प्रदेश के प्रत्येक नागरिक तक सस्ती व गुणवत्तापूर्ण विद्युत सेवा पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। अंत में नागरिकों से योजनाओं का लाभ लेने, समय पर बिल भुगतान करने और ऊर्जा संरक्षण में सक्रिय योगदान की अपील की गई।



