पुलिस खिड़की” जन सुविधा केंद्र (च्वाइस सेंटर) का जिले के दूरस्थ 05 वनांचल थाना/पुलिस बेसकैंप कैंप में हुआ प्रारंभ
*”पुलिस खिड़की का शुभारंभ”।*
*”पुलिस खिड़की” जन सुविधा केंद्र (च्वाइस सेंटर) का जिले के दूरस्थ 05 वनांचल थाना/पुलिस बेसकैंप कैंप में हुआ प्रारंभ।*
*जिलाधीश द्वारा पुलिस कप्तान तथा शासन प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया वर्चुअल शुभारंभ।*
कवर्धा। कबीरधाम जिले के वनांचल क्षेत्र के दुरस्थ ग्रामों में अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने एवं क्षेत्र में जन सुविधाओं को ग्रामीणों तक पहॅुचाने शासन से प्राप्त दिषा-निर्देषों का पालन करते हुए वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणों से जिला पुलिस कबीरधाम निरंतर संपर्क बनाकर उन्हें शासन की विकासकारी योजनाओं एवं सुविधाओं का जानकारी देकर लाभ दिलाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।
संवेदनषील दुर-दराज, वनांचल क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीण अपने कुछ आवष्यक दस्तावेजों एवं जानकारी के लिये जिला मुख्यालय एवं व्लाक मुख्यालय आकर च्वाइस सेंटरो के माध्यम से कार्य करा रहे थे। जिससे ग्रामीणों को आने-जाने व अन्य प्रकार की आसुविधा होती है। ग्रामीणों की इन आसुविधाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा संवेदनषील क्षेत्र में संचालित पुलिस थाना/कैम्प परिसर में पुलिस खिड़की-जन सुविधा केन्द्र (चॉइस सेंटर) के जरियें लोगो को बी1 खसरा नक्षा, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, ऑनलाईन फार्म भरने की सुविधा, रोजगार पंजीयन, जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु आवेदन आदि की निःषुल्क सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देष्य से कलेक्टर कबीरधाम के साथ समन्वय स्थापित कर चॉइस सेंटर खोलने का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजा गया था।
जिले के 05 सुरक्षा कैम्प- तरेगांव जंगल, कुण्ड़पानी, झलमला, कुण्ड़पानी एवं कोयलारझोरी में चॉइस सेंटर की अनुमति प्राप्त होने तथा कार्य एजेंसी जनपद पंचायत बोड़ला को बनाया जाकर आवष्यक सामाग्री उपलब्ध कराया गया है। प्रस्तावित सुरक्षा कैम्पों में पुलिस खिड़की-जन सुविधा केन्द्र (चॉइस सेंटर) की संचालन हेतु पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के निर्देषानुसार 1-1 जवानों को जिला कार्यालय ई-गवर्नेस शाखा में आवष्यक प्रषिक्षण कराया जाकर आई-डी उपलब्ध कराया गया।
शासन की स्ॅम्. ैब्। योजना अंतर्गत स्वीकृत पुलिस खिड़की-जन सुविधा केन्द्र (ई-गवर्नेस सेवा) का शुभारंभ दिनांक 24.04.2023 को श्री जन्मेयजय महोबे, कलेक्टर कबीरधाम, डॉ. लाल उमेद सिंह, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं अन्य विभागों का जिला स्तरीय अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय सभागृह से सभी पुलिस खिड़की-जन सुविधा केन्द्र (चॉइस सेंटर) कैम्प- तरेगांव जंगल, कुण्ड़पानी, झलमला, कुण्ड़पानी एवं कोयलारझोरी में ऑनलाईन जुड़कर किया गया। स्थानीय कलेक्टर कार्यालय सभागृह में श्री के.के वासनिक, उप पुलिस अधीक्षक कबीरधाम, पुलिस खिड़की-जन सुविधा केन्द्र (चॉइस सेंटर) कैम्प- तरेगांव जंगल में उप निरीक्षक युवराज साहु थाना प्रभारी तरेगांव जंगल, श्री गोरखनाथ प्रसाद, कंपनी कमांड़र कैम्प तरेगांव जंगल, पुलिस खिड़की-जन सुविधा केन्द्र (चॉइस सेंटर) कैम्प- कुण्ड़पानी में श्री जगदीष उईके, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बोड़ला, श्री आर.पी. मिश्रा कंपनी कमांड़र कैम्प कुण्ड़पानी, पुलिस खिड़की-जन सुविधा केन्द्र (चॉइस सेंटर) कैम्प- झलमला में श्री संजय ध्रुव, उप पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑप्स कबीरधाम, निरीक्षक रामकिषन मरकाम थाना प्रभारी झलमला, श्री अषोक चौहान कंपनी कमांड़र कैम्प झलमला, पुलिस खिड़की-जन सुविधा केन्द्र (चॉइस सेंटर) कैम्प- पण्ड़रीपानी में निरीक्षक दुर्गेष रावटे, थाना प्रभारी रेंगाखार, श्री मतियस बेक, कंपनी कमांडर कैम्प पण्ड़रीपानी, एवं पुलिस खिड़की-जन सुविधा केन्द्र (चॉइस सेंटर) कैम्प- कोयलारझोरी में उप निरीक्षक विश्राम सिन्हा, थाना रेंगाखार , श्री दिलीप सिन्हा कंपनी कमांडर कैम्प कोयलारझोरी उपथित रहें।
संचालित पुलिस खिड़की-जन सुविधा केन्द्र (चॉइस सेंटर) में वनांचल क्षेत्र ग्रामों के स्थानीय ग्रामीणों को बी1 खसरा नक्षा, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, ऑनलाईन फार्म भरने, रोजगार पंजीयन, जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु आवेदन की निःषुल्क सुविधा उपलब्ध करायी जावेगी। भविष्य में उक्त सेंटरो को अपग्रेट कर लोगों को ऑन लाईन सेवा, आधार कार्ड, पेन कार्ड, नेट बैंकिग इत्यादि की सुविधा उपलब्ध करायी जावेगी।
कैम्प- कुण्ड़पानी में पुलिस खिड़की-जन सुविधा केन्द्र (चॉइस सेंटर) का प्रारंभ होने से क्षेत्र में ग्राम मांदीभाठा, बेलापानी, आमापानी, माचापानी, खिचराही, सुरतिया, बरहापानी, कबीरपथरा, शंभूपीपर, महलीघाट, बोक्करखार एवं आसपास के ग्रामीणों को लाभ होगा, कैम्प-कोयलारझोरी अंतर्गत ग्राम कन्हारी, भूतहा, करमंदा, छितपुरी कला, छितपुरी खुर्द, डोगरिया, घानीखुटा, जमुनिया, बछरूकोना, कैम्प-पण्ड़ारीपानी अंतर्गत ग्राम बोल्दा, सौरू, खमराहा, लावा बेरला, सुपखार, रोल, कैम्प-झलमला अंतर्गत ग्राम बोदलपानी, जामुनपानी, महराजपुरडीह, सरेंड़ा, सोनवाही, बंदूकुंदा, नंदनी, कुमान, समनापुर, अंजना, लबहर, मुडवाही, प्रभूझोला, मछियाकोना, बहनाखोदरा, शीतलपानी, एवं तरेगांव जंगल क्षेत्र के ग्राम धूमाछापर, छापरटोला, झुरगीदादर, बरपानी, घाड़ाघाट, लब्दा, एवं आसपास के अन्य ग्रामों के ग्रामीणों को सुविधा होगी।
पुलिस कैम्प परिसर में पुलिस खिड़की-जन सुविधा केन्द्र (चॉइस सेंटर) का संचालन से क्षेत्र के ग्रामीण लोगों को बाहर जाने की आसुविधा से एवं समय की बचत होगी साथ ही साथ सुरक्षा बलों का स्थानीय ग्रामीणों के साथ जुड़ने से बेहतर परिणाम परिलक्षित होगी।