कवर्धाकबीरधाम

श्री रूद्र महायज्ञ की शुरूवात 11000 बहनों की कलशयात्रा के साथ 7 मई को होगी

एक, दो नहीं चार विश्व रिकार्ड बनाने की तैयारी 0 शंकराचार्य, रामदेव बाबा सहित प्रख्यात संतो का आगमन।

शंकराचार्य, रामदेव बाबा सहित प्रख्यात संतो का आगमन।

कवर्धा। श्री रूद्र महायज्ञ, श्रीमद्भागवत ज्ञान सप्ताह, श्री रामकथा और स्वामी रामदेव बाबा के सान्निध्य में आयोजित होने वाली विशाल योग शिविर का भूमिपूजन रविवार को गणेश तिवारी व नेहा तिवारी ने किया। कार्यक्रम के बाद कार्यक्रम की व्यापक तैयारियों व विस्तृत रूपरेखा निर्धारित की गई। कार्यक्रम की शुरूआत 11000 बहनों की कलशयात्रा के साथ होगी, जो अपने आप में एक विश्व रिकार्ड होगा।


श्रीगणेशपुरम, मारुति शो रूम के पीछे, बिलासपुर रोड कवर्धा में भूमिपूजन के बाद प्रेसवार्ता में छग मप्र उड़ीसा तीनों राज्य के प्रभारी संजय अग्रवाल ने पत्रकारों से कहा कि सनातन धर्मावलंबियों के लिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक आयोजन होगा, जिसमें एक ही मंच पर अलग अलग दिनों में ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 1008, स्वामी रामस्वरूपाचार्य जी महाराज चित्रकूट, योगगुरू स्वामी रामदेव बाबा जैसे पांच संतों का पदार्पण होगा। उनकी अमृत वाणी और बहुमूल्य विचार क्षेत्रवासियों को सुनने मिलेगा। श्री अग्रवाल ने बताया कि 7 मई से 15 मई तक होने वाले श्री रूद्र महायज्ञ की इस भव्य आयोजन में एक दो नहीं, चार विश्व रिकार्ड बनने वाला है। कार्यक्रम के पहले ही दिन कलश यात्रा में 11000 बहनों का एक जैसे परिधानों और कलशों के साथ शोभायात्रा निकलेगी। कलश यात्रा सुबह 8 बजे श्री रामजानकी मंदिर कचहरी पारा से प्रारंभ होगी और गणेशपुरम मारूति शोरूम पहुंचकर संपन्न होगी। करीब 3 किलोमीटर की यह कलश यात्रा भी विश्वरिकार्ड बनेगा। आयोजन के पहले व दूसरे दिन जगतगुरू शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज धर्मसभा लेंगे। वे सनातनी धर्म और उसके सिद्धांतो की महत्ता व सार्वभौमिकता से अवगत कराते हुए उसे आत्मसात करने का महत्व समझाएंगे। वहीं बहुत लोग सूर्योदय नहीं देख पाते। उन्हें प्र्रेरित कर हजारों लोगों को 13 से 15 मई तक स्वामी रामदेव बाबा के सान्निध्य में सुबह 5 बजे से 7.30 बजे तक योग करने का सौभाग्य मिलेगा और वे निरोग रहने के रहस्य से परिचित हो सकेंगे। इसके साथ ही 7 से 13 मई तक प्रतिदिन दोपहर एक बजे से श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह रखा गया है। जिसमें चित्रकूट से पहुंचे स्वामी राजीवलोचन की वाणी और दिव्य ज्ञान से क्षेत्रवासी लाभांवित हो सकेंगे। चित्रकूट धाम से ही पहुंचे स्वामी रामास्वरूपाचार्य जी महाराज द्वारा रामकथा की भक्ति धारा प्रतिदिन शाम 4 बजे से प्रवाहित होगी। पतंजलि किसान सेवा समिति प्रदेश राज्यप्रभारी गणेश तिवारी एवं कार्यक्रम की आयोजक ने जिले के समस्त धर्मानुरागियों एवं धर्मिक संगठनों के सदस्यों से कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने की अपील की है।


बैठक में स्वामी राजीव लोचन महाराज,स्वामी नरेंद्र देव, छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी संजय अग्रवाल पतंजलि किसान सेवा समिति के राज्य प्रभारी एवं कार्यक्रम के आयोजक गणेश तिवारी नेहा तिवारी डॉ सियाराम साहू मोतीराम चंद्रवंशी विजय शर्मा रामकुमार भट्ट सुरेश चंद्रवंशी संतोष पटेल नितेश अग्रवाल दुर्गेश ठाकुर चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी मनोज गुप्ता बसंत नामदेव ईश्वर चंद्रवंशी ज्योति शुक्ला उमा चंद्रवंशी महेंद्र बेली राम चंद्रवंशी दिनेश चंद्रवंशी वीरेंद्र साहू राधेश्याम पाली हरि तिवारी केदार ठाकुर कैलाश शर्मा, योगेश शर्मा, सुनील ठाकुर,सुश्री जया, सहित बड़ी संख्या में पतंजलि योग समिति और कवर्धा जिले के धर्म अनुरागी बंधु शामिल हुए।

बाबा रामदेव का एयर पोर्ट से 400 वाहनों के काफिला के साथ होगा भव्य स्वागत

योगऋषि स्वामी रामदेव महाराज के आगमन और श्रीरूद्र महायज्ञ, श्रीमद्भागवत ज्ञान सप्ताह, श्रीरामकथा और विशाल योग शिविर के आयोजन की तैयारियों को लेकर 23 अप्रैल को बैठक हुई। इस बैठक में यज्ञ स्थल पर ध्वज पूजन एवं भूमिपूजन किया गया। भूमिपूजन बनारस से आए संतों ने कराया। कार्यक्रम आयोजक गणेश तिवारी ने बताया कि बाबा रामदेव का भव्य स्वागत रायपुर एयरपोर्ट से ही प्रारंभ हो जाएगा। करीब 400 वाहनों को काफिला के साथ सिमगा, बेमेतरा, दशरंगपुर, बिरकोना, सोनपुरी, मगरदा सहित जगह जगह स्वागत द्वार, माल्यार्पण के साथ आत्मीय स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल कवर्धा पहुंचेंगे।

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button