कबीरधामकवर्धा

खेलो इंडिया विमेंस लीग में कवर्धा एवं अशोका स्कूल के बेटियों ने लहराया परचम

भारत सरकार खेल मंत्रालय एवं भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा बी. आर.यादव इंडोर स्टेडियम बेहतराई बिलासपुर में खेलो इंडिया विमेंस पेंचाक सिलाट लीग का आयोजन हुआ प्रतियोगिता में पांच राज्य के 300 महिला खिलाड़ी 50 कोच मैनेजर और निर्णायक भाग लिये । उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ सी.वी रमन यूनिवर्सिटी के कुलपति  रवि प्रकाश दुबे  ने किया एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के सह सचिव  मनीष श्रीवास्तव ने किया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के महासचिव  अमरनाथ सिंह, रेनू पारीक ऑब्जर्वर स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया,  पंकज पांडे जी ऑब्जर्वर स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया, क्रीड़ा अधिकारी  सुशील मिश्रा , सीवी रमन यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डायरेक्ट  शंकर यादव  बृजेश स्कूल के स्पोर्ट्स ऑफिसर  जावेद अली  उपस्थित थे! इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए फेडरेशन के राष्ट्रीय रेफरी एक पैनल यहां आई हुई है जो टीएसर सिस्टम का उपयोग करते हुए खिलाड़ियों को आधुनिक तकनीक से अवगत कराया।इस प्रतियोगिता में कबीरधाम जिले के 13 खिलाडियों ने भाग लिया अपना उत्कृष्ट् प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण पदक 3 रजत पदक 3 कस्य पदक पर अपना कब्जा जमा कर छ्त्तीसगढ़ एवम कबीरधाम जिले का नाम रोशन कियाजिसमे सीनियर वर्ग में, सकिना लहरे जो कि अशोका स्कूल की खेल शिक्षिका है, ने पहले राउंड में कोलकाता को 20-30 स्कोर से हराया और फाइनल राउंड में ओडिशा को 10-25 से हरा कर स्वर्ण पदक हासिल किया वही सब जूनियर वर्ग में अशोका स्कूल की कक्षा 8 की नव्या चंद्रवंशी ने क्वार्टर फाइनल राउंड में झारखंड को 9-13 स्कोर से हराया और फाइनल राउंड ओडिशा के साथ था जिसमें उसे सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ । इन खिलाड़ियों ने अशोका पब्लिक स्कूल एवम कबीरधाम जिले का साथ साथ पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया इस उपलब्धि में अशोका पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर पवन देवांगन, सारिका देवांगन , स्कूल के प्रिंसिपल लोकनाथ देवांगन एवम समस्त अशोका परिवार ने इन खिलाड़ियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए ढेर सारी बधाई दी

Advertisement Advertisement 2 Advertisement 3 Advertisement 4

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button