पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सूदखोर गिरफ्तार, ₹12 लाख नगद, 92 ब्लैंक चेक, 12 मोटरसाइकिलें जब्त
कबीरधाम पुलिस ने सूदखोरी के आरोप में भागवत साहू, पिता गोवर्धन साहू, निवासी मजगांव थाना कवर्धा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से ₹12 लाख नगद, 92 हस्ताक्षरित ब्लैंक चेक, 12 मोटरसाइकिलें, 1 कार, 1 ट्रैक्टर और कई संपत्ति दस्तावेज जब्त किए हैं।
भागवत साहू पर आरोप है कि वह लोगों को ऊंची ब्याज दरों पर कर्ज देता था और कर्ज न चुकाने की स्थिति में उनकी संपत्तियां गिरवी रखवा लेता था।
यह कार्रवाई पुलिस थाना कोतवाली और साइबर सेल की टीम द्वारा की गई। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 03/2025 और 04/2025 के तहत धारा 308(2) BNS एवं धारा 4 छत्तीसगढ़ ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि सूदखोरी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि यदि वे सूदखोरी से संबंधित किसी भी जानकारी से अवगत हों, तो पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।