
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष माननीय दीपक बैज के निर्देशानुसार व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,पूर्व मंत्री मो.अकबर जी महिला कांग्रेस के प्रदेश। अध्यक्ष फूलो देवी नेताम एव कांग्रेस अध्यक्ष होरी राम साहू के मार्गदर्शन में सत्तासीन भाजपा सरकार के एक वर्ष में कुशासन के ख़िलाफ़ जिला मुख्यालय कवर्धा कांग्रेस कार्यालय के सामने महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा अनंत के नेतृत्व में महिला कांग्रेस द्वारा मौन प्रदर्शन कर जन जागरण किया साथ ही भाजपा सरकार के एक साल के कार्यकाल के दौरान हुए जघन्य अपराध हत्या लूट बलात्कार रेप चोरी भ्रष्टाचार सट्टा शराब खोरी जैसे घटनाओं को बाकायदा तख्तियों के माध्यम से प्रदर्शन किया गया आज सत्तासीन भाजपा सरकार अपने वादों से मुकर चुकी है जनता इस बात को समझ रही है चाहे वह धान समर्थन मूल्य का एक मुश्त भुगतान हो या हर हाथ को रोज़गार की बात हो या शिक्षक भर्ती का वादा हो सरकार सभी मामलो में नाकाम रही है अंधाधुंध जंगलों की कटाई हो या गाँव गली कूचों दुकानों में या फिर होटल रेस्टोरेंट में शराब परोसने की बात हो जानता को समझ आ गया है कि भाजपा की कथनी और करनी में कितना अंतर है जिसे गौर करने की जरूरत है उक्त अवसर पर शहर अध्यक्ष वर्षा रानी ठाकुर पद्मिनी शर्मा शारदा चंद्रवंशी शारदा सोनवानी गंगोत्री योगी वतन मेरावी मंजू बंगाली कांति शेंदरे रजनी गायकवाड़ प्रभा राय सीमा मानिकपुरी पार्वती सोनी बेला शर्मा चंद्रकला मधु रही सहित महिला कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे !
