इंदौरीकबीरधामकवर्धाकुई कुकदुरकुंडातरेगांव जंगलपंडरियापांडातराईपिपरियाबोडलारणवीरपुररेंगाखार जंगलसहसपुर लोहारा
कवर्धा: 17वीं बटालियन से चोरी हुआ रायफल इंसास और 20 नंग कारतूस, कोतवाली में दर्ज हुआ एफआईआर
कवर्धा में 17वीं बटालियन से रायफल इंसास और 20 नंग कारतूस चोरी होने की घटना सामने आई है, जिससे पुलिस विभाग में खलबली मच गई है। बटालियन परिसर में सुरक्षा जांच के दौरान जब यह सामान गायब पाया गया, तो अधिकारियों ने तुरंत कोतवाली में चोरी की एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और सभी संभावित सुरागों को खंगालने का काम तेज कर दिया है।
पुलिस का कहना है कि यह चोरी सुरक्षा प्रणाली में खामी का परिणाम हो सकती है, और बटालियन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी। मामले के तूल पकड़ने के बाद विभागीय अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की है।