खैरागढ़-छुईखदान-गंडईछत्तीसगढ़जिलेवार ख़बरेंदुर्ग-भिलाईबिलासपुरबेमेतरामुंगेलीराजनांदगांवरायपुर

कबीरधाम: पुलिस स्मृति दिवस पर 216 वीर शहीदों को श्रद्धांजलि, शहीद झल्लू प्रसाद नेवले व चंद्र सिंह मरावी के परिजनों को किया गया सम्मानित

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन में देश की रक्षा हेतु अपने कर्तव्य का निर्वाहन करते हुए अपने प्राणों की आहुती देने वाले देश के अमर वीर शहीदों को आज दिन सोमवार 21 अक्टूबर को प्रातः 09:00 बजे कबीरधाम जिले के पुराने पुलिस लाईन में स्थित शहीद स्मारक स्थल पर पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की गई।

कबीरधाम जिला के प्रभारी पुलिस कप्तान धर्मेंद्र सिंह द्वारा समारोह को संबोधित करते हुए कहा गया कि 21 अक्टूबर 1959 में लद्धाख में तीसरी बटालियन की एक कंपनी को भारत तिब्बत सीमा सुरक्षा के लिये लद्धाक में हाट स्प्रिंग में तैनात किया गया था। कपंनी को टुकड़ी में बाटकर चौकसी करने को कहा गया था। जब बल के 21 जवानों का गश्ती दल हाट स्प्रिंग में गश्त कर रहा था, तभी चीनी फौज के एक बहुत बड़े दस्ते ने इस गश्ती टुकड़ी पर घात लगाकर आक्रमण कर दिया, तब भारतीय बल के मात्र 21 जवानों ने चीनी आक्रमणकारियों का डटकर मुकाबला किया व मातृभुमि की रक्षा के लिये लड़ते हुए 10 शूरवीर जवानो ने अपने प्राणो का बलिदान देश के लिए दिया। हमारे जवानों के लिये व हम सबके लिये यह गौरव की बात है, कि केन्द्रीय पुलिस संगठनो व सभी राज्यो की पुलिस द्वारा पुलिस स्मृति दिवस के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को देश के कोने – कोने में दिवंगत शूरवीरों की स्मृति में पुलिस शहीद दिवस पर परेड का आयोजन किया जाता है। इन वीरों का बलिदान भारतीय पुलिस के कार्यों की उच्चतम परम्पराओं का प्रतिक है, तथा कर्तव्य निष्ठा का अनुपम आदर्श प्रस्तुत करता है। कहते हुए देश के प्रति प्राण न्यौछावर करने वाले देश के 216 वीर शहीद जवान जिसमें से छत्तीसगढ़ प्रदेश के 11 शहीद जवानों का नाम वाचन किये जाने के बाद, नामावली को लास्ट पोस्ट की धून के साथ शहीद स्मारक पर सा सम्मान रखकर श्रद्धांजली अर्पित की गयी। शहीद परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्री महेश्वर सिंह के नेतृत्व में वीर शहीद जवानों को सलामी एवं शोक शस्त्र कराया गया।

WhatsApp Image 2024 10 21 at 2.22.17 PM

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं कबीरधाम पुलिस के समस्त पुलिस के राजपत्रित अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प चक्रवा पुष्पगुच्छ अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजली दी गई।

जिसके पश्चात पुलिस कप्तान द्वारा वीर शहीद झल्लू प्रसाद नेवले जी के सुपुत्र जितेंद्र नेवले जी एवं वीर शहीद आरक्षक चंद्र सिंह मेरावी जी की सुपुत्री संगीता मेरावी जी को साल एंव श्रीफल आदि भेंट कर सम्मानित किया गया।

पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम में उप. पुलिस अधीक्षक मोनिका सिंह परिहार, उप. पुलिस अधीक्षक प्रतीक चतुर्वेदी, उप.पुलिस अधीक्षक  कृष्ण कुमार चंद्राकर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सतीश धुर्वे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोडला संजय तिवारी, परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह, सेकंड कमांडर उप. निरीक्षक त्रिलोक प्रधान एवं कबीरधाम पुलिस के अधिकारी जवान अधिक संख्या में उपस्थित रहकर देश के लिए अपने प्राणों के बलिदान देने वाले वीर शहीदों को पुष्पचक्र/पुष्प अर्पित कर उनकी शहादत को याद करते हुए श्रद्धांजली अर्पित किये।




Source link

Advertisement Advertisement 2 Advertisement 3 Advertisement 4

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button