
महली सिरमि पंचायत से सिद्धांत मिश्रा अपने गृह ग्राम से निर्विरोध उपसरपंच चुने गए सभी 10 पंच एवं सरपंच ने ग्राम के विकास के लिए और पंचायत में सामंजस्य के साथ सभी एक मत के साथ सिद्धांत मिश्रा जी को निर्विरोध उपसरपंच चुनाव किए सिद्धांत मिश्रा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से छात्र राजनीति से शुरुवात करी थी उसके बाद वे पांडातराई कॉलेज के उपाध्यक्ष रहे वर्तमान में पांडातराई मंडल के युवामोर्चा के महामंत्री है अब सिद्धांत मिश्रा ग्राम के विकास के लिए उपसरपंच के रूप में चुने गए है सभी ग्राम के पंच और जनता को धन्यवाद ज्ञापित किए ।।
