रायल ग्रुप आयोजित कर रहा है माता रानी का जगराता 09 अक्टूबर को होगी अलका चंद्राकर की भक्ति मय प्रस्तुति डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किया जगराता का पोस्टर का विमोचन
धर्मनगरी कवर्धा में इस बार नवरात्रि के पावन पर्व पर धर्म अनुरागी कबीरधाम जिलेवासियों के लिए रॉयल ग्रुप कवर्धा द्वारा भक्तिमय प्रस्तुति माता रानी का जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
जिसकी प्रस्तुति दिनांक 9 अक्टूबर को सरदार पटेल मैदान कवर्धा में होगी जिसमें विख्यात लोकगीत एवं छत्तीसगढ़ी भजन गायिका अलका चंद्राकर माता के जगराता के गीतों से भक्ति में माहौल और भक्तिमय वातावरण को प्रोत्साहित करेंगे और समा बांधेगी । जिस पर रॉयल ग्रुप कवर्धा द्वारा गृह मंत्री विजय शर्मा के हाथों जगराता के पोस्टर का विमोचन करवाया गया है साथ ही रॉयल ग्रुप कवर्धा ने अधिक से अधिक संख्या में समस्त धर्म नगरी कवर्धावासियों को इस माता के भक्तिमय आराधना से जुड़ने हेतु आमंत्रित किया है।