अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा 1897 के जिला कार्यकारिणी द्वारा तीज महोत्सव का आयोजन किया गया था कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रुप में मधुबाला सिंह जी दुर्ग पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर इंडस्ट्रीज , मनीषा सिंह बघेल जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, सोनू सिंह परिहार प्रधान पाठक स्कूल नेवारी कवर्धा, सुश्री विधा राठौर जी छत्तीसगढ़ी लोकगीत एवं भजन गायिका, सौम्या सिंह परिहार रजनी ठाकुर समाज सेविका उपस्थित रहे।
मुख्य तिथि मधुबाला सिंह जी में समाज की महिलाओं को संबोधित करते हुए यह अनुरोध किया कि सभी अपने बच्चों को क्षत्रिय धर्म से अवगत कराएं एवं क्षत्रिय धर्म का अनुसरण करने के लिए प्रेरित करें, समाज के अंतिम व्यक्ति तक के सभी का बौद्धिक एवं सामाजिक विकास हो ऐसा कार्य करने को प्रोत्साहित किया,
सुश्री डा विधा राठौर जी ने अपने लोक गीत जशगीत के माध्यम से शमा बांधा श्रीमति मनीषा जी ने इन घंटे की संगठनात्मक मीटिंग ली और संगठन के नियमों के लिए दिशा निर्देश दिए, मुख्य अतिथिगण के माध्यम से राष्ट्रिय प्रदेश व जिला कार्यकरिणी को संगठन का आई कार्ड वितरित किया गया, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा 1897 की राष्ट्रीय महासचिव उज्जवला सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष उमा चौहान, प्रदेश संगठन मंत्री स्मिता सिंह , जिला अध्यक्ष मिनाक्षी ठाकुर, नगर अध्यक्ष अंजू राजपूत, मीडिया प्रभारी नंदिनी चौहान, जिला कार्यकारिणी में लता बैस, भुवनेश्वरी ठाकुर, डॉ संगीता चौहान ,रेखा ठाकुर, रूद्राणी राजपूत, चंचल सिंह, प्रीति सिंह, कल्पना सिंह जी, नेहा सिंह जी , डा ममता बघेल, ऋतु चौहान एवं अन्य अतिथिगण उपस्थिति रंगारंग सांस्कृतिक प्रोग्राम अतिथि एवं बच्चों के लिए गेम की व्यवस्था की गई थी कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथिगणों के लिए संगठन चिन्ह व फूलों के पौधे, स्मृति चिन्ह के रूप में प्रदान किए गए,समापन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा 1897 की राष्ट्रिय महासचीव श्रीमति उज्जवला सिंह ने सभी को आभार व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं, एवम बधाई दी।