जे इ एडवांस परीक्षा 2023 -24 में अंशुल कुमार धुर्वे पिता तिरु शिवचरण सिंह धुर्वे ग्राम जोराताल का चयन आई आई टी रोपर पंजाब में इंजीनियरिंग फिजिक्स ब्रांच में हुआ है l
अंशुल कुमार धुर्वे के माता पिता कृषक है l उन्होंने हाई स्कूल तक पढ़ाई दिशा पब्लिक स्कूल इंग्लिश माध्यम खुटू कवर्धा से तथा कक्षा बारहवीं गणित संकाय स्वामी आत्मानंद शास उच्चतर माध्यमिक शाला कवर्धा से उत्तीर्ण किया है l अंशुल बचपन से प्रतिभा शाली रहे है l
उनके आई आई टी में चयन होने पर संगठन के प्रो लवन सिंह कंवर, सुधीर सिंह सोम, सी एस ध्रुव, डॉ आई एस ठाकुर, पी एल ध्रुव,एल आर जेठवंत ,ऋषि ध्रुव ,प्रेम सिंह टेकाम, डॉ बी एल राज, मालिक ध्रुव,देवन धुर्वे, जे एल पंन्द्रे, एस एल पंन्द्रो, एन एल मरकाम, आसकरण सिंह धुर्वे, डॉ केशव ध्रुव,अंजोर सिंह सिदार,चुरामन धुर्वे, प्रो शिवराम सिंह श्याम, रोहित कुमार धुर्वे, मनहरण तुरकेले, गेंदूराम मेरावी दिलीप कुमार धुर्वे, दामोदर उइके, सुरेन्द्र मरकाम, ईश्वर सिंह परस्ते, हितेंद्र कुमार सोम, केदार नाथ माठले, तिहारी नेताम,गुलाब धुर्वे मालिक मरकाम, जागेश्वर धुर्वे सहित सभी पदाधिकारियों ने बधाई दी l
