खैरागढ़-छुईखदान-गंडईछत्तीसगढ़जिलेवार ख़बरेंदुर्ग-भिलाईबिलासपुरबेमेतरामुंगेलीराजनांदगांवरायपुर

छत्तीसगढ़ को 7000 करोड़ की रेल सौगात : खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा रेल लाइन को मंजूरी, सीएम साय ने जताया आभार

रायपुर। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को वर्चुअल प्रेस वार्ता के माध्यम से छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी रेल परियोजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा नई रेल लाइन को मंजूरी दे दी गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जशपुर जिले को रेल नेटवर्क से जोड़ने की पहल सराहनीय है।

रेल मंत्री ने कहा कि पहले जहां कांग्रेस के शासन में छत्तीसगढ़ को केवल 300 करोड़ का रेल बजट मिलता था, वहीं अब मोदी सरकार में यह बढ़कर लगभग 7000 करोड़ हो गया है।
उन्होंने बताया कि:

  • 2014 के बाद 1125 किमी नए ट्रैक बनाए गए।

  • 47447 करोड़ का कुल निवेश राज्य में किया गया।

  • रावघाट प्रोजेक्ट का पहला चरण पूरा, दूसरे चरण (रावघाट-जगदलपुर) का DPR लगभग तैयार।

  • 10 अन्य परियोजनाओं के DPR पर काम जारी, जिसमें अंबिकापुर-बरवाडीह लाइन भी शामिल।

सांसदों ने रखी मांगें

  • सांसद देवेंद्रप्रताप सिंह ने रायगढ़ में 8 ट्रेनों के ठहराव की मांग की।

  • बृजमोहन अग्रवाल ने बस्तर और सरगुजा को रेलवे से जोड़ने की आवश्यकता बताई।

  • संतोष पांडेय ने डोंगरगढ़-खैरागढ़-कवर्धा-कोरबा रेल लाइन पर तेजी से काम करने की मांग की।




Source link

Advertisement Advertisement 2

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button