कवर्धा, 03 जून 2024। लोकसभा निर्वाचन के तहत राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के कबीरधाम जिले के दोनो विधानसभा पंडरिया और कवर्धा के मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मतगणना आब्जर्वर श्री अरुण कुमार मनहास ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे के साथ संयुक्त रूप से आज कृषि उपज मंडी बिलासपुर रोड़ स्थित मतगणना स्थल का जायजा लिया और मतगणना की तैयारियों का अवलोकन किया। मतगणना आब्जर्वर मनहास ने कवर्धा, पंडरिया मतगणना कक्ष, आब्जर्वर कक्ष, जिला निर्वाचन अधिकारी कक्ष, निर्वाचन कार्यालय, मीडिया सेंटर का निरीक्षण किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार मतगणना की पूरी तैयारियां कर ली गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने बताया कि मतों की गणना 04 जून को प्रातः 8 बजे से कृषि उपजमंडी समिति बिलासपुर रोड़ कवर्धा में शुरू होगा। ईव्हीएम स्ट्रांग रूम को ऑब्जर्वर, अभ्यर्थी एवं अभिकर्ताओं की उपस्थिति में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा पहले प्रातः 7 बजे ईवीएम मशीन स्ट्रांग रूम खोला जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थी एवं अभिकर्ताओं को सूचना भी भेजी गई है। कलेक्टर ने बताया कि ईवीएम मतों की गणना के लिए दोनों विधानसभा के लिए 21-21 टेबलों की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक 07 टेबल के लिए अलग से अतिरिक्त सहायक रिटर्निग ऑफिसर रहेंगें। प्रत्येक विधानसभा के लिए 21 टेबल में रिजर्व कर्मचारी सहित 29-29 मतगणना पर्यवेक्षक, 29-29 गणना सहायक एवं 27-27 माईक्रो ऑब्जर्वर रखे गए है। ईवीएम परिवहन अधिकारी 02-02 राजस्व निरीक्षक एवं 26-26 सहायक (रनर) के रूप में ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र 71-पंडरिया में 19 राउण्ड, 72-कवर्धा में 20 राउण्ड, में ईव्हीएम मशीनों की गणना की जाएगी। सम्पूर्ण कार्य की वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी के निगरानी में की जाएगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने बताया कि डाक मतपत्र की गणना संसदीय क्षेत्र निर्वाचन क्षेत्र के मुख्यालय राजनांदगांव में होगी। डाक मतपत्र की गणना के लिए 4 टेबल लगाए जाएंगे। सेवा निर्वाचकों से प्राप्त डाक मतपत्रों की स्कैनिंग मुख्यालय राजनांदगांव में सुबह 8 बजे से शुरू होगी। ईव्हीएम से मतों की गणना और डाक मतपत्रों के माध्यम से प्राप्त मतों की गणना और डाक मतपत्रों के माध्यम से प्राप्त मतों की गणना आयोग के निर्देशानुसार की जाएगी। कंट्रोल यूनिट के डिस्प्ले नहीं होने अथवा मॉक पोल के सीआरसी नहीं होने की स्थिति आयोग के निर्देशानुसार व्हीव्हीपैट पर्चियों की गणना की जाएगी। इसके अलावा आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा वार 05-05 व्हीव्हीपीएटी की पर्चियों की गणना सभी कंट्रोल यूनिट के मतों की गणना के बाद की जाएगी।
मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
कलेक्टर ने बताया कि मतगणना स्थल पर तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है। सबसे भीतरी स्तर पर केन्द्रीय पुलिस बल, मध्य स्तर पर विशेष सशस्त्र बल तथा सबसे बाहरी स्तर पर जिला पुलिस बस की तैनती की जाएगी। अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, गणना अभिकर्ता, मीडिया प्रतिनिधियों को कृषि उपज मण्डी प्रांगण से हाकर प्रवेश करना होगा। मतगणना में लगे अधिकारी, कर्मचारी मुख्य द्वार की ओर प्रवेश की व्यवस्था बनाई गई है। प्रत्येक अभ्यर्थी को अपने गणना अभिकर्ता के लिए पेयजल एवं भोजन की आपूर्ति के लिए प्रत्येक विधानसभा 2-2 प्रतिनिधि की नियुक्ति करने की अनुमति दी जाएगी। मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए अलग-अलग रंगों के परिचय पत्र जारी की जा रही है, गणना अभिकर्ताओं के लिए सफेद रंग का परिचय पत्र जारी किया जाएगा, मतगणना के दिन लगाकर आना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता को पूर्व में जारी किए गए परिचय पत्र के आधार पर प्रवेश की पात्रता होगी। मतगणना स्थल पर मतगणना दिवस को धारा 128लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951के तहत गोपनीयता बनाए रखने की शपथ मतगणना में संलग्न सभी अधिकारियों,कर्मचारियों, अभ्यार्थियों अभिकर्ताओं को लेना होगा।
मतगणना स्थल पर इलेक्ट्रानिक उपकरण, पान, बिडी, सिगरेट, गुटखा, एवं अन्य मादक पदार्थ प्रतिबंधित
यहां बताया गया कि मतगणना कक्ष में मतगणना अभिकर्ताओं कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17 सी भाग 1 की प्रति, रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रदाय किए गए ईवीएम, वीवीपैट की सूची प्लास्टिक पेन, पेन्सिल ले जाने की अनुमति होगी। मतगणना स्थल पर कैल्कुलेटर, लैपटॉप, आईपैड, मोबाईल, कैमरा, स्मार्ट वॉच, अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण, पान,बिडी, सिगरेट, गुटखा, एवं अन्य मादक पदार्थ प्रतिबंधित रहेगा। निरीक्षण के अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सन्दीप अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी गीता रायस्त, कवर्धा पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निग अधिकारी श्री अनुपम टोप्पो, सन्दीप ठाकुर, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।